Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Bihar News : राजधानी के उद्योगपति और कारोबारी के बाद अब मक्का दुकानदार को मारी गोली, रुपये भी लूटे भोपाल-मानव तस्करी मामलें में दो आरोपी और गिरफ्तार, 03 फरार, छात्रा को बहला फुसलाकर दिया था बेच Electricity Workers Demonstrated At District And Project Headquarters Regarding Privatization - Amar Ujala Hindi News Live - Up:जिलों एवं परियोजना मुख्यालयों पर बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन, बोले Haridwar Operation Kalnemi Police Arrested 13 Fake Babas Roaming In Mela Area - Amar Ujala Hindi News Live मोबाइल में गंदी तस्वीरें: पत्नी ने प्रेमी संग मिल छीना पति का फोन, किराये पर रहने लगे दोनों; CCTV ने खोला राज Omkareshwar News: दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले युवतियों को भगाकर ले गए थे; जानें मामला Evidence Found In Air Testing By Astrologer Indra Dhwaj About Good Rain In Jaipur - Amar Ujala Hindi News Live कारगिल युद्ध वीर: सूबेदार जयपाल को परिवार ने भेजा था संदेश, देश के लिए सीने पर खाना गोली Parakh Survey 2025 Himachal Pradesh Children Found Weak In Maths Unable To Even Calculate Money - Amar Ujala Hindi News Live IND vs ENG: गेंद बदलने के बाद बड़ा बवाल, शुभमन गिल अंपायर से बुरी तरह से हुए गुस्सा

यात्री कृपया ध्यान दें! इस हफ्ते से चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई रद्द

indian railway

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में जनवरी में होने वाले महाकुंभ 2025 को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश यूपी उत्तराखंड राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है

इसके अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जम्मू स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण ट्रेन संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन को निरस्त किया गया है।रेलवे ने जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण के चलते कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।इन सभी ट्रेनों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। यात्रियों से आग्रह है कि घर से निकलने से पहले एक बार लिस्ट चेक कर लें।

जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 09469 साबरमती–लखनऊ स्पेशल 6 जनवरी को साबरमती से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, इटावा कानपुर सेंट्रल और उन्नाव समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 09235 भावनगर टर्मिनस- लखनऊ स्पेशल 8 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में भावनगर परा,महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड,ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा फोर्ट, इटावा, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 9,17,22,25 जनवरी एवं 5,22,26 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भमेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 10,18,23,26 जनवरी एवं 6,23,27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा,23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ स्पेशल दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01662 बनारस-रानी कमलापति कुम्भ स्पेशल दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं) ।मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, और गाजीपुर सिटी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी
  • गाड़ी संख्या 01455 पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।वापसी में 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07363 हुबली से ऋषिकेश के लिए प्रत्येक सोमवार को 6 जनवरी से अगले निर्देश तक चलेगी। हुबली से रात 8:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 11:30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 और 27 जनवरी समेत 3, 10 और 24 फरवरी को संचालित नहीं होगी।
  • गाड़ी संख्या 07364 ऋषिकेश से हुबली के लिए प्रत्येक गुरुवार को 9 जनवरी से अगले निर्देश तक चलेगी। ऋषिकेश से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे हुबली पहुंचेगी।यह ट्रेन 16 और 30 जनवरी 2025 तथा 6, 13 और 27 फरवरी को संचालित नहीं होगी।पुणे, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार समेत कई स्टोशनों पर रूकेगी।

जनवरी में अलग अलग तिथियों को रद्द रहेगी ये ट्रेनें

  1. 11 जनवरी को गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- जम्मू तवी स्पेशल ।
  2.  12 जनवरी को गाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल ।
  3. गाड़ी संख्या 14662 शालीमार एक्सप्रेस आठ से 14 जनवरी तक रद्द ।
  4. गाड़ी 14661 शालीमार एक्सप्रसे 11 से 17 जनवरी तक रद्द ।
  5. गाड़ी संख्या 12053-54 जनशताब्दी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6-8 जनवरी को रद्द ।
  6. गाड़ी संख्या 14603-04 जनसेवा एक्सप्रेस आठ व दस जनवरी ।
  7. गाड़ी संख्या 14609-10 हेमकुंड एक्सप्रेस सात व आठ जनवरी ।
  8. गाड़ी संख्या 14631-32 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस सात व आठ जनवरी।
  9. कोलकाता अमृतसर 12317 और 12357-58 सात जनवरी ।
  10. गाड़ी संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 7 से 16 जनवरी तक ।
  11. गाड़ी संख्या 18628/ 18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 7 और 12 जनवरी को ।
  12. गाड़ी नंबर 68036/68035 हटिया -टाटानगर-हटिया मेमू 7 से 12 जनवरी तक।
  13. ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस 7 से 16 जनवरी तक रद्द ।
  14. ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस 7 से 12 जनवरी तक रद्द ।
  15. गाड़ी संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू 7 से 16 जनवरी तक रद्द ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

2189690cookie-checkयात्री कृपया ध्यान दें! इस हफ्ते से चलेगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल, कई रद्द
Artical

Comments are closed.

Bihar News : राजधानी के उद्योगपति और कारोबारी के बाद अब मक्का दुकानदार को मारी गोली, रुपये भी लूटे     |     भोपाल-मानव तस्करी मामलें में दो आरोपी और गिरफ्तार, 03 फरार, छात्रा को बहला फुसलाकर दिया था बेच     |     Electricity Workers Demonstrated At District And Project Headquarters Regarding Privatization – Amar Ujala Hindi News Live – Up:जिलों एवं परियोजना मुख्यालयों पर बिजलीकर्मियों ने किया प्रदर्शन, बोले     |     Haridwar Operation Kalnemi Police Arrested 13 Fake Babas Roaming In Mela Area – Amar Ujala Hindi News Live     |     मोबाइल में गंदी तस्वीरें: पत्नी ने प्रेमी संग मिल छीना पति का फोन, किराये पर रहने लगे दोनों; CCTV ने खोला राज     |     Omkareshwar News: दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले युवतियों को भगाकर ले गए थे; जानें मामला     |     Evidence Found In Air Testing By Astrologer Indra Dhwaj About Good Rain In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live     |     कारगिल युद्ध वीर: सूबेदार जयपाल को परिवार ने भेजा था संदेश, देश के लिए सीने पर खाना गोली     |     Parakh Survey 2025 Himachal Pradesh Children Found Weak In Maths Unable To Even Calculate Money – Amar Ujala Hindi News Live     |     IND vs ENG: गेंद बदलने के बाद बड़ा बवाल, शुभमन गिल अंपायर से बुरी तरह से हुए गुस्सा     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088