यात्री कृपया ध्यान दें! गुरूवार शुक्रवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को लाभ, ये ट्रेनें मई तक रद्द, इनमें लगेंगे LHB कोच, देखें रूट शेड्यूल
Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी है। समर वेकेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन अलग अलग तारीखों को चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल के अंतर्गत गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट खंड के बीच तीसरी रेललाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर रद्द रहेंगी।
गाड़ी संख्या 13303/13304 धनबाद-रांची- धनबाद एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 13320/13319 रांची-दुमका- रांची एक्सप्रेस के पारंपरिक रैक को जून में एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जायेगा। धनबाद-रांची एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ धनबाद और रांची-धनबाद एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची से चलेग। ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 जून से एलएचबी कोच के साथ रांची और 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस 26 जून से एलएचबी कोच के साथ दुमका से चलेगी।
अप्रैल मई में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 04094 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी स्पेशल का संचालन 24 अप्रैल 2025 से 10 जुलाई 2025 के बीच हर गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात 23.55 बजे किया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 04093 जोगबनी आनंद विहार रिजर्व स्पेशल का संचालन 26 अप्रैल 2025 से 12 जुलाई 2025 के बीच हर शनिवार को सुबह के 9.30 बजे जोगबनी रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औंडिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, ,पूर्णिया, अररिया एवं फारबिसगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 03379 धनबाद-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद स्टेशन से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सिंगरौली , कटनी साऊथ. मदनमहल ,पिपरिया, इटारसी शाम 6 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन गुरुवार सुबह 8:30 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी.
- गाड़ी संख्या 03380 एलटीटी-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 11 बजे पहुँचकर अगले दिन पिपरिया , कटनी साऊथ शुक्रवार रात 10:30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07077 चर्लपल्ली-देहरादून स्पेशल ट्रेन 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर इटारसी ,रानी कमलापति अगले दिन बीना समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार रात 7:20 बजे देहरादून स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07078 देहरादून-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को देहरादून स्टेशन से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बीना,रानी कमलापति, इटारसी समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार रात 11:30 बजे चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप) भगत की कोठी से 23 अप्रैल 2025 से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर गुरुवार को शाम 5:15 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी विकली स्पेशल (10 ट्रिप) दानापुर से 24 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6:45 बजे रवाना होकर शनिवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
- पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (06055) प्रत्येक शनिवार को 26 अप्रैल से 24 मई तक पोत्तनूर से सुबह 11:50 बजे प्रस्थान विजयवाड़ा,संबलपुर ,राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद से होते हुए बरौनी सोमवार की दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।
- बरौनी-पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (06056) 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलकर , धनबाद ,बोकारो स्टील सिटी , रांची,राउरकेला से होते हुए शुक्रवार की सुबह 3:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी।
मई तक अलग अलग तारीखों तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 01, 02 और 04 मई
- गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 और 07 मई
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल व 02 मई
- गाड़ी संख्या 18630 गोरखपुर रांची एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 03 मई ।
- गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 03 मई तक ।
- गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 05 मई।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
