यात्री कृपया ध्यान दें! शनिवार से चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, 25 ट्रेनें रद्द, टिकिट बुकिंग से पहले चेक कर लें लिस्ट
Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। होली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली के रास्ते अलग अलग तारीखों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा, रानी कमलापति, दानापुर, जबलपुर, कोटा जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी शुरू की हैं।
इन ट्रेनों का आरक्षण कंप्यूटरीकृत केंद्रों या IRCTC वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है।इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते से जाने वाली कई ट्रेनों को मार्च अप्रैल में निरस्त भी किया गया है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी नीचे रेलवे स्टेशन के रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
मार्च में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी 01663 रानी कमलापति दानापुर स्पेशल ट्रेन 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी 01662 दानापुर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2025 को रीवा से सायं 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 04:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 17:10 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 07702 मदार जंक्शन-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन 18 मार्च 2025 को मदार जंक्शन स्टेशन से सायं 16:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रातः 05:00 बजे रानी कमलापति से होते हुए तीसरे दिन 04:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल 15 व 18 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 07.00 बजे खुलकर 16.15 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03414 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल 16 एवं 19 मार्च, 2025 को दिल्ली से 13.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.36 बजे पटना जं. रूकते हुए 17.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल 15 एवं 17 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 14 व 17 मार्च, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 12, 16 और 19 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल 21 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 22 मार्च 03.25 बजे पटना जं. रुकते हुए 23 मार्च को 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल 23 मार्च, 2025 को पुणे से 22.00 बजे खुलकर 25 मार्च को 06.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 16 व 22 मार्च, 2025 को मालदा टाउन से पटना जंक्शन रुकते हुए तीसरे दिन 00.45 बजे उधना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 और18 मार्च, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01481 पुणे दानापुर होली स्पेशल पुणे से 14,और 17 मार्च को 19.55 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 01482 दानापुर से 12,16 और 19 मार्च को सुबह 6.45 बजे खुलेगी।
- गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल लोकमान्य तिलक से 15 और 17 मार्च को 12.15 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 01010 दानापुर से 11,16 और 18 मार्च को 18.15 बजे खुलेगी।
- गाड़ी 09817 कोटा दानापुर स्पेशल ट्रेन 15 मार्च 2025 को कोटा से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी 09818 दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 22:25 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन आगामी 12 एवं 15 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन सायं 16:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 13 एवं 16 मार्च 2025 को आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से सायं 18:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 10:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 08537 विशाखापट्टनम-पटना स्पेशल 16, 23 व 30 मार्च, 2025 को विशाखापट्टनम से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल 17, 24 व 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 व 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रुकते हुए 20.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 व 29 मार्च, 2025 को पुरी से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल (ट्रेन संख्या 05557/05558) 18 मार्च को शाम 7:15 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन रात 1:05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 मार्च को सुबह 7:55 बजे लोकमान्य तिलक से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शाम 4:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (ट्रेन संख्या 05585/05586) 21 मार्च को शाम 5:45 बजे सहरसा से रवाना होगी और अगले दिन रात 12:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।यह ट्रेन 23 मार्च को शाम 4:35 बजे लोकमान्य तिलक से चलेगी और तीसरे दिन रात 12:05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 9:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
मार्च अप्रैल में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 12494 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 20 और 27 अप्रैल को, 15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस 20 अप्रैल ,12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्स 22, 25, 26, 27 अप्रैल और 2 मई को रद्द।
- गाड़ी संख्या 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स, 24 अप्रैल और 1 मई को, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्स. 26 अप्रैल और 2 मई को रद्द किया गया है।
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स. 25 अप्रैल को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्स 26 अप्रैल और 1 और 2 मई को रद्द। - 19037 बांद्रा -बरौनी एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल और 1 मई को, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 अप्रैल को, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स 30 अप्रैल को और 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को रद्द किया गया है।
- ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14 और 21 अप्रैल, ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल को रद्द।
- ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल। ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रद्द।
- ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल। ट्रेन नंबर 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को रद्द।
- ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल (अप) 20, 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल। ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल (डाउन) 22, 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल को रद्द।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
