लुधियाना: घायल मनोज कुमार।पंजाब के शहर लुधियाना में एक युवक से मारपीट करते हुए लूटपाट की गई है। मामला साहनेवाल थाना का है। मनोज नामक यात्री छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से उतरा। रेलवे स्टेशन के बाहर आते ही एक ऑटो चालक उसके पास आकर रूका। ऑटो चालक से मनोज ने ढंडारी कलां जाना के लिए पूछा। ऑटो में पहले से 4 लोग बैठे थे। मनोज भी बैठ गया।कुछ दूर जाकर ऑटो चालक ने कहा कि एक सवारी को पीपल चौक छोड़ना है, उसके बाद वह उसे ढंडारी छोड़ देगा। ऑटो चालक ने एक सवारी को पीपल चौक उतारा और ऑटो कच्चे रास्ते डाल दिया। कुछ देर बाद युवक को अहसास हुआ कि उसे गलत रास्ते ले जाया जा रहा है। युवक ने जब ऑटो चालक का विरोध किया और उसे ऑटो रोकने को कहा।ऑटो में पहले से बैठे 3 लोगों सहित ऑटो चालक ने उस पर हमला कर दिया। अंधेरे में ऑटो रोककर उससे मारपीट करने लगे। घायल हालत में युवक को कच्चे रास्ते फैंक कर ऑटो चालक अपने साथियों सहित फरार हो गया। होश आने पर मनोज ने किसी राहगीर से फोन लेकर अपनी फैक्ट्री के सुपरवाइजर बजरंग को फोन किया।मनोज फोकल पॉइंट में एक प्राइवेट कंपनी में प्रेस मैन का काम करता है। मनोज मूलरूप से मुज्जफरनगर का रहने वाला है। घायल मनोज को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर टांकें लगे हैं। वहीं थाना साहनेवाल की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस इलाके में लगे CCTV खंगाल रही है। सुपरवाइजर बजरंग ने बताया कि मनोज से बदमाश मोबाइल, 5300 रुपए और सूटकेस छीनकर फरार हो गए है।

Comments are closed.