यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कोरोना काल से नहीं रूक रही ट्रेनें
उमरिया: उमरिया जिले के चंदिया में नगरवासियों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में रुकने वाली सभी यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे। आज भी सभी गाड़ियों के स्टॉपेज बंद ही हैं।जिसके कारण नगर वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने के लिए कटनी या फिर उमरिया जाना पड़ता है। चंदिया तहसील मुख्यालय लगभग 50 गांव का केंद्र बिंदु है। यहां से आसपास के ग्रामीण ट्रेन से यात्रा करते हैं। लेकिन स्टॉपेज बंद होने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर वासियों ने क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर शनिवार को ज्ञापन सौंपा है।इन ट्रेनों का था स्टॉपेजचंदिया रोड रेलवे स्टेशन पर इंदौर-बिलासपुर, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, भोपाल बिलासपुर, रीवा चिरमिरी, चंदिया चिरमिरी ट्रेनों का स्टॉपेज था, जो फिलहाल बंद है।

Comments are closed.