
कपूरथला जिला पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अबतक 166 केस दर्ज करके 189 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं नशा तस्करों की 2.28 करोड़ रुपये की प्रापर्टी फ्रीज की है। पुलिस लाइन में एसएसपी गौरव तूरा ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि एक मार्च से अब तक नशा तस्करी के 166 मामले दर्ज करके 189 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में 1.77 किलो हेरोइन, 9607 नशीली गोलियां, 3.5 किलो अफीम, 500 ग्राम गांजा, 167 ग्राम नशीला पाउडर, 1.18 लाख ड्रग मनी और 15 वाहन जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि 7 केस दिल्ली कंपीटेंट अथॉरिटी को भेजे हैं। 30 पीओ गिरफ्तार करने के अलावा 19 नशा करने वालों को इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया है।

Comments are closed.