युवकों ने थाने में बोला हल्ला, अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में रैली निकालने लिया था फैसला
बिलासपुर: सतनामी समाज के युवकों ने सिविल लाइन थाने में मचाया हंगामा।रायपुर में आयोजित विरोध-प्रदर्शन करने जा रहे सतनामी समाज के युवकों को पुलिस ने बिलासपुर में अलग-अलग इलाकों में रोक लिया। इस दौरान सिविल लाइन थाने में समाज के युवकों ने जमकर हंगामा मचाया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने दोपहर में उन्हें समझाइश के बाद छोड़ दिया। दरअसल, युवकों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है, जिसके विरोध में सोमवार को रायपुर में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रैली निकालने का फैसला लिया था।समाज के युवकों ने सिविल लाइन थाने के साथ ही अलग-अलग इलाकों में समाज के युवकों को जबरदस्ती पकड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली सहित प्रदेश के कई जगहों पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ मारपीट और प्रताड़ना जैसी घटनाएं हो रही है। उनके जमीन पर कब्जा और हत्या भी कर दी जा रही है। लेकिन, शासन-प्रशासन ऐसे अपराधी तत्वों पर कार्रवई नहीं कर रही है।अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार के विरोध में रायपुर प्रदर्शन करने जा रहे थे युवक।न्याय की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करने जा रहे थे युवकसमाज के युवकों ने बताया कि बिलासपुर से करीब समाज के करीब 400 युवक प्रदर्शन करने के लिए रायपुर जाने निकले थे, जिसमें से 200 कार्यकर्ता रायपुर पहुंच गए। वहीं, शहर व आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें जबरिया पकड़ लिया और थाने लाकर उन्हें घंटों बैठा दिया गया। TI परिवेश तिवारी ने बताया कि समाज के किसी युवकों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्हें रायपुर नहीं जाने की समझाइश देने के लिए बुलाया गया था। थाने में बैठाकर रखने और समझाइश देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।छात्र नेता ने कहा- कांग्रेस सरकार कर रही अत्याचारसतनामी समाज के युवक और गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के छात्र नेता संदीप लहरे ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से हमारे समाज के लोगों पर तरह-तरह से अत्याचार किया जा रहा है। सरकार के इस तानाशाही रवैए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, समाज के युवकों को रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें रोक लिया है।

Comments are closed.