बारां: बारां शहर में नाबालिग लड़की ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।बारां शहर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने एसटी एससी एक्ट, छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला थाना एएसआई कैलाश मीना ने बताया कि एक पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसके मामा का परिचित युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है। कभी भी घर से बाहर आते-जाते पीछा करता और रास्ते मे रोककर उससे जबरन भगा ले जाने और जान से मारने की भी धमकी देता था। शनिवार को दोपहर में 17 वर्षीय नाबालिक घर से किसी काम से घर से निकली थी। इस दौरान आरोपी युवक उसका पीछा करते हुए आया और उसे मौका देखकर रास्ते में रोक लिया और नाबालिक को भगा ले जाने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर जान से मारने की भी धमकी दे दी।इस दौरान पीड़िता जैसे-तैसे वहां से घर पहुचीं। जहां उसने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। नाबालिक ने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.