गोरखपुर: गोरखपुर में एक नाबालिग छात्रा अंधेरे का लाभ उठाकर मंगलवार की रात अपने प्रेमी के घर में घुस गई। उसने प्रेमी के माता-पिता से कहा कि वह उनके बेटे से प्यार करती है। उसी के साथ रहेगी, शादी करवाओ नही तो उन्हीं के घर में जान दे दूंगी।प्रेमी के घरवालों के मना करने पर छात्रा कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास करने लगी। यह देख प्रेमी के माता पिता परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने फाटक तोड़कर किसी तरह छात्रा को सुसाइड करने से बचाया और अपने साथ थाने ले गई। फिर देर रात काउंसलिंग करके उसे उसके घर भेजा।एक साल से करती है युवक से प्रेमपिपराइच इलाके की एक 15 वर्षीय छात्रा 9वीं में पढ़ती है। एक साल से वह पड़ोस के रहने वाले युवक से प्यार करती है। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन प्रेमी के घरवाले शादी करने से इंकार कर दिया। वे इस शादी के खिलाफ हैं। वहीं छात्रा के घरवाले भी प्रेमी से शादी के खिलाफ हैं। दोनों के प्यार पर लगाम लगाने के लिए परिवारों ने पहरे बैठा दिया। प्रेमी को उसके घरवालों ने बाहर कमाने भेज दिया। जिसके बाद छात्रा उससे मिल नही पा रही थी।एक सप्ताह पहले प्रेमी चला गया हैदराबादएक सप्ताह पूर्व प्रेमी हैदराबाद कमाने चला गया। वह वहां पेंट पालिश का काम करने लगा। इस बात से नाराज छात्रा मंगलवार की रात करीब 9 बजे अंधेरा होते ही प्रेमी के घर में घुस गई। पहली मंजिल के कमरे का दरवाजा बंद कर साडी़ का फंदा लगाने का प्रयास करने लगी। छात्रा की इस हरकत से घर के चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर गांव के प्रधान पहुंचे और किशोरी को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने बचाया और कराई काउंसलिंगहल्का दरोगा एके सिंह महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे के बाहर से छात्रा को समझाया। उसके न मानने पर दरवाजा तोड़कर उसे फांसी लगाने से रोका। पुलिस उसे थाने ले गई और फिर वहां काउंसलिंग कराई। उसे बताया कि अभी नाबालिग होने के नाते शादी नहीं हो सकती है। आश्वासन दिया गया कि बालिग हो जाओगी तो कानूनी रूप से युवक से वह शादी कर सकती है। जिसके बाद छात्रा को उसके माता पिता के साथ पुलिस ने भेज दिया।

Comments are closed.