हरदा: शनिवार को युवक के जहरीली दवा का सेवन करने का मामला सामने आया है। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक ने गुस्से में आकर जहरीली दवा खा ली थी।पुलिस ने बताया कि देवास जिले के ग्राम आमला थाना हरणगांव में रहने वाले सुरेश पिता जगन्नाथ माली उम्र 43 साल को घरेलू विवाद के दौरान गुस्सा आ गया। उसने गुस्से आकर जहरीला दवाई खा ली। जिसे परिजनों में इलाज के लिए अपने गांव से 29 जून को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। 1 जुलाई शनिवार की सुबह युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने जिला अस्पताल में युवक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दो छोटे बेटे और एक बेटी है। वहीं वह शराब का सेवन किया करता था। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर लिया है।

Comments are closed.