फतेहाबाद। हरियाणा में फतेहाबाद के भूना में नहर में कूदी युवती का शव 3 दिन बाद गांव गोरखपुर के पास से बरामद हुआ। युवती के परिजनों ने युवक पर नशीला पदार्थ देकर रेप करने के आरोप लगाए थे। जिससे खफा होकर युवती ने नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने बहन की शिकायत पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।मृतक युवती के चाचा ने पुलिस को बताया था कि 3 दिन पहले उसकी भतीजी ने उसे एकांत में बुलाकर बताया कि सुबह वह कॉलेज में फार्म भरने जा रही थी। उसी दौरान गांव का नवीन आया और कहने लगा कि वह उसे कॉलेज में छोड़ देगा। तो गांव के ही नवीन नामक युवक ने उसे कहा कि वह बाइक पर उसे छोड़ देगा। जिसके बाद वह उसे एक होटल के बाहर ले आया और कहने लगा कि हम यहां बैठ कर फॉर्म भर लेते हैं।जहां कमरे में ले जाकर उसने उसे पानी पीने को दिया। पानी में नवीन ने कुछ मिलाया हुआ था। जिससे उसे नशा हो गया। नशे की हालत में नवीन ने उससे रेप किया और उसकी वीडियो बना ली। साथ ही नवीन ने उसे धमकी दी कि किसी को बताने पर वह वीडियो वायरल कर देगा। दूसरे ही दिन सुबह उसकी भतीजी घर से गायब हो गई। तलाश करने पर नहर पर उसकी चुन्नी व चप्पल मिली थी।

Comments are closed.