कोंडागांव: रायपुर के निजी हॉस्पिटल में 10 माह की दर्शिका के लिवर ट्रांसप्लांट के दौरान तत्काल दो दिन में 30 यूनिट रक्त की व्यवस्था सामुदायिक सहयोग और इंद्रधनुष के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे संवेदना प्रोग्राम के तहत की गई।इस दौरान स्वयं शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र (पीली शर्ट) और शिवचरण साहू(लाल शर्ट) ने टीम इंद्रधनुष के माध्यम से रायपुर पहुंचकर रक्तदान कर जिला प्रशासन की संवेदना प्रोग्राम में विशेष सहयोग किया। शिवचरण साहू ने भास्कर को चर्चा के दौरान बताया कि बच्ची पाटन की है। अब बच्ची स्वस्थ है। बच्ची के परिजनों ने कहा कि दोनोंं शिक्षक हमारे लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं।

Comments are closed.