उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन कुछ समय के लिए इन-एक्टिव हो गया था। लेकिन महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद प्रदेश में अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा के तिलपता करनवास में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी में योगी सरकार के बुलडोजर ने चढ़ाई कर दी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तिलपता करनवास में करीब 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही अर्बन सिटी नाम की कॉलोनी पर बुधवार को बुलडोजर चला दिया। बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जहां बुलडोजर चलाया है, वो अधिसूचित क्षेत्र की जमीन थी।
ग्रेटर नोएडा में मुक्त कराई गई 22 करोड़ रुपये की जमीन
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 10,000 वर्ग मीटर जमीन की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ प्रेरणा सिंह के मुताबिक, तिलपता करनवास में खसरा नंबर 4 और 5 में अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे थे। प्रशासन ने इस पर कई बार रोक लगाने की कोशिश भी की थी, लेकिन लोग चोरी-चुपके मकान बनवा रहे थे। जिसके बाद प्रशासन को बुलडोजर एक्शन की मदद लेनी पड़ी। प्रशासन ने 8 जेसीबी और 4 डंपर की मदद से अधिसूचित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कई बड़े अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों भी मौजूद थे।
लोगों से अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की सलाह
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने यहां जमीन खरीदकर घर बनवाने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि तिलपता करनवास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का अधिसूचित क्षेत्र है। लिहाजा, इस क्षेत्र में प्रशासन की मंजूरी लिए बगैर घर-मकान या किसी भी तरह का निर्माण कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में जमीन खरीदने से पहले अथॉरिटी से एक बार संपर्क जरूर करें और पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें।

Comments are closed.