Guru Purnima 2024 Wishes and Quotes In Hindi : सनातन धर्म में गुरुओं को भगवान के समान में माना जाता है। हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है। इस वर्ष 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन वेदों के रचयिता वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को वेद व्यास जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर आप भी कुछ खास संदेशों के जरिए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं भेजकर गुरुओं का आशीर्वाद ले सकते हैं। यहां पढ़ें गुरु पूर्णिमा की लेटेस्ट विशेज…
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है बात हमें समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमें, तब राहों को सरल बनाते हैं।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
दिया ज्ञान का भंडार हमको
किया भविष्य के लिए तैयार हमको
हैं कृतज्ञ उन गुरुओं के हम
जो किया ऋणी अपार हमको
गुरु पूर्णिमा की मंगलकामनाएं
गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2024
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार।
Happy Guru Purnima 2024
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते हैं आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई
Happy Guru Purnima 2024
गुरु बिन ज्ञान न उपजै,
गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को,
गुरु बिन मिटै न दोष।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Comments are closed.