
ईशा अंबानी की खास दोस्त
ये बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर ईशा अंबानी और पीरामल को अपनी सबसे पुरानी दोस्त बताती हैं। हम बात कर रहे हैं ईशा अंबानी की बचपन की सबसे अच्छी दोस्त कियारा आडवाणी की, जिन्होंने 2018 में ईशा अंबानी की सगाई पर एक खास नोट लिखा था। बचपन की यादगार तस्वीरें शेयर करते हुए कियारा ने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ खास लोग होते हैं जो आपकी जिंदगी का हमेशा हिस्सा होते हैं और आप उनके साथ ही बड़े होते हैं। मेरी सबसे पुरानी दोस्त, आज भी उतनी ही केयरिंग, उतनी ही प्यारी और उतनी ही समझदार है, जितनी बचपन में थीं। मेरी दुल्हन ईशू, अपने अंदर के बच्चे को कभी बड़ा मत होने देना। तुम्हारी अलीयू।’
कियारा आडवाणी और ईशा अंबानी की दोस्ती
ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी बचपन के दोस्त हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़े-लिखे हैं और अक्सर एक-दूसरे के घर पर होने वाली पार्टी-इवेंट में दिखाई देते हैं। साल 2018 में ईशा अंबानी की सगाई के मौके पर कियारा आडवाणी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर के लिए प्यारा नोट शेयर किया था। इसके बाद, ईशा अंबानी ने भी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए 6 फरवरी 2023 को उन्हें बधाई दी थी। परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और कपूर सिस्टर्स भी ईशा के दोस्त हैं। प्रियंका चोपड़ा भी ईशा अंबानी की अच्छी दोस्त हैं। इतना ही नहीं श्लोका मेहता भी उनकी बचपन की दोस्त हैं जो आज उनके भाई आकाश अंबानी की पत्नी हैं।
ईशा अंबानी की खास दोस्त
बीसीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि आज सोशल मीडिया के जारिए हर कोई आपके बारे में सब कुछ जानता है। इसलिए जब आप किसी भी चीज के बारे में बात करते हैं तो आपको बस जज किया जाता है। सोशल मीडिया भी कुछ ऐसा है। अगर मैं अपनी किसी स्कूल की दोस्त के साथ तस्वीर डालती हूं जो भारत के सबसे अमीर परिवार से एक हैं तो लोग कहते हैं कि उसके नाम से पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। मैंने अपना करियर अपने दम पर बनाया है। ईशा अंबानी मेरी दोस्त है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि हम दोनों के बारे में कौन क्या सोच रहा है, क्योंकि हमारी बॉन्ड बहुत मजबूत है।’

Comments are closed.