Happy Janmashtami Wishes, Images : देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। सुबह 820 बजे समाप्त होकर अष्टमी तिथि लग गई है। इस बार जन्माष्टमी पर शुभ समय 26-27 अगस्त की मध्यरात्रि 1201 से 1245 बजे तक का होगा। द्वापर युग जैसे जयंती योग के साथ गजकेसरी, शश राजयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग के बीच जन्माष्टमी मनेगी। भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में कन्हैया के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को नीचे दिए गए फोटो मैसेज बधाइयां व शुभकामनाएं भेज सकते हैं-
इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को ये तस्वीरें व SMS भेजकर दें बधाई-
जिसकी मति और गति सत्य और धर्म की हो,
उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बंशी शोभित कर मुधर, नील जलद तन श्याम
अरुण अधरजनु बिम्बफल, नयनकमल अभिराम।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः
नंदलाल, मुरली मनोहर केशव के जन्मोत्सव #जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! इस विशेष दिन पर, भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में आनंद, प्रेम और खुशहाली का वास हो।
नमो विश्वस्वरूपाय विश्वस्थित्यन्तहेतवे।
विश्वेश्वराय विश्वाय गोविन्दाय नमो नमः॥
प्रभु श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी पर आप सभी को अनेक बधाइयां और शुभकामनाएं।
तीन देव बिलखत रहे, ब्रह्मा धरे ना धीर।
तैतीस कोटि देवता तरसे, हम ना भये अहीर।।
तुम तो जाओ भूमि पर,धरो यादवी रूप।
मैं यादव कुल में आऊँगा, बन के कृष्ण अहीर।।
श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।
राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे
शुभ जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी
राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
हैप्पी जन्माष्टमी

Comments are closed.