
क्रिस गेल
क्रिस गेल की गिनती दुनिया के महानतम टी20 क्रिकेट खिलाड़ियों में होती है और एक बार जब वह क्रीज पर जम गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। टी20 क्रिकेट में वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 20 से ज्यादा शतक जड़े हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का कोई भी सानी नहीं है। फैंस प्यार से उन्हें यूनिवर्स बॉस कहते हैं। गेल के नाम ही टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी 175 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। अब इंडिया टीवी से बात करते हुए गेल का मानना है कि अभिषेक शर्मा उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अभिषेक शर्मा की खूब तारीफ की
इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा कि अभिषेक शर्मा मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 141 रनों की पारी टी20 क्रिकेट में बड़ी है। वह युवा हैं और उनके पास काबिलियत भी है। वह शानदार पारी थी। इन दिनों टी20 क्रिकेट में शतक बहुत ही आराम से बन रहे हैं। आईपीएल में खूब शतक बन रहे हैं। आपके पास निकोलस पूरन और ट्रेविस हेड जैसे भी खिलाड़ी है। ये सभी खतरनाक बल्लेबाज हैं, शानदार तरीके से रन बनाते हैं और अच्छा कर रहे हैं। आईपीएल में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज भी खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली 141 रनों की पारी
आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन 141 रनों की पारी खेली। उन्होंने ओपनिंग से ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और उनकी वजह से ही SRH की टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में ही शतक लगा दिया था और मैच में कुल 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वह आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा था। राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 132 रनों की पारी खेली थी।
विस्फोटक बैटिंग में हैं माहिर
अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला आग उगल रहा है और जब भी उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला है। वह उस पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 69 मैचों में कुल 1569 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें:
अक्षर पटेल को लगा तगड़ा झटका, हार के बाद अब BCCI ने लिया एक्शन; सामने आई बड़ी वजह
आखिरकार तिलक वर्मा के माथे से मिटा ये कलंक, पहली बार इस तरह से टीम की जीत में दिया योगदान
