बच्चों की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही उन्हें घूमने फिरने की लगती है। फिलहाल बहुत से स्कूलों की छुट्टियां तो हो गई हैं, वहीं बाकी बचे स्कूल भी 20 के बाद तक बंद हो जाएंगे। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग पार्क घुमाए जा सकते हैं। जी हां, दिल्ली में घूमने-फिरने के लिए काफी जगह है। यहां कई फेमस मंदिर है, किले हैं और कुछ फेमस पार्क भी हैं। यहां दिल्ली के कुछ ऐसे ही फेमस पार्क के बारे में बता रहे हैं, जहां बच्चों से लेकर युवाओं तक, हर उम्र के लोग एंजॉय कर सकते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए ये पार्क सबसे अच्छे हैं। आप चाहें तो यहां पर बच्चों के साथ पिकनिक भी प्लान कर सकती हैं। इसके लिए बस घर से खाना बनाकर लेकर जाएं और फिर यहां परिवार के सदस्यों और बच्चों के साथ बैठकर खाएं। देखिए दिल्ली के सबसे फेमस पार्क, जहां की खूबसूरती फूल, पेड़ और चारों ओर फैली हरियाली आपका मन मोह लेगी।
दिल्ली के फेमस पार्क (Famous Parks Of Delhi)
– डीयर पार्क
– गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
– हुमायूं का मकबरा पार्क
– इंडिया गेट लॉन
– बुद्ध जयंती पार्क
– जापानी पार्क
– असोला वन्यजीव अभयारण्य
– बढ़काल झील
– बुद्ध जयंती पार्क
– भारत दर्शन पार्क
– सेंट्रल पार्क
– जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट
– कालिंदी कुंज
– कालकाजी जिला पार्क
– लोधी गार्डन
– मुगल गार्डन
– मिलेनियम पार्क
– नेहरू पार्क
– रोशनारा बाग
– सुंदर नर्सरी
– सूरज कुंड
– सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
– ताल कटोरा गार्डन
– जूलोजिकल पार्क
– बांसेरा पार्क

Comments are closed.