ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर, एक फिल्म की फीस है 200 करोड़, डायरेक्शन के दीवाने है दर्शक
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की होती है तो वो एक्टर और एक्ट्रेस होते हैं। अपनी शानदार फिल्म, दमदार एक्टिंग और पर्सनल जिंदगी को लेकर यह सितारे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। बड़े पर्दे पर हम हमेशा इन सितारों के परफॉर्मेंस और कहानी को देखकर खुश होते हैं। लेकिन असल में असली मेहनत पर्दे के पीछे से भी की जाती है। यह मेहनत कोई और नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर करते हैं। जो हर सीन को किस तरह से शूट करना है। कब कौन सा एक्सप्रेशन लेना है, यह सब कुछ डिसाइड करते हैं।
बॉलीवुड की जो फिल्में बड़े पर्दे पर देख कर हम खुश होते हैं। वह हमें जिस तरह से दिखाई देती है अगर डायरेक्ट ना हो तो शायद वह हमें समझ ही ना आए। फिल्म में कौन से सीन को कब और किस वक्त दिखाना है कौन सा एक्टर कब एंट्री लेगा और क्या बोलेगा यह सब कुछ स्क्रिप्ट देखने के बाद डायरेक्ट ही तय करते हैं। आपने करण जौहर से लेकर संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर्स के बारे में सुना होगा। चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे महंगे डायरेक्टर के बारे में बताते हैं जो एक फिल्म को डायरेक्ट करने की 200 करोड रुपए फीस लेता है।
सबसे महंगा डायरेक्टर (Most Expensive Director)
अगर महंगे कलाकारों की बात होती है तो सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों का नाम सामने आता है। यह ऐसे कलाकार है जिन्हें अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए फीस मिलती है। डायरेक्टर की बात करें तो लोगों को संजय लीला भंसाली जैसे नाम याद आने लगते हैं। लेकिन इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली हैं। जो वैसे तो तेलुगू सिनेमा से आए हैं लेकिन उनकी फिल्में पैन इंडिया होती हैं। अगर किसी फिल्म से उनका नाम भी जुड़ जाए तो लोग उसे देखने के लिए बेसब्र हो जाते हैं।
कितनी लेते हैं फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो राजामौली एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए लगभग 200 करोड रुपए फीस ले लेते हैं। RRR से लेकर बाहुबली तक कहीं फिल्मों के लिए उन्होंने करोड़ों रुपए चार्ज किया है। उन्हें अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं। RRR के लिए उन्होंने 200 करोड़ की मोटी रकम ली थी जिसके बाद वह इंडस्ट्री के सबसे महंगे डायरेक्टर बन गए।
कैसे पहुंचे इस मुकाम तक
एसएस राजामौली सिनेमा जगत के सबसे महंगे डायरेक्टर किस तरह बने यह वाक्य में सोचने वाली बात है। वैसे अगर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के बीच एक भरोसा बनाया है। अपने हर प्रोजेक्ट में कुछ ना कुछ खास डालते हैं जिसकी वजह से लोगों को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होता है। बादशाह है बाहुबली 2 की करें या फिर RRR की दोनों ही फिल्में अपनी जगह खास थी और बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने करोड़ों रुपए का कारोबार किया था। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों की फीस भी राजामौली से कम है।
