Cheapest MBA Colleges in India: मैनेजमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि एमबीए भारत के प्रसिद्ध पाठ्यक्रमों में से एक है। लोग इसे एक बेहतर करिए ऑप्शन मानते हैं। कॉरपोरेट सेक्टर में इस कोर्स का काफी महत्व होता है। एचआर, मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर जैसे नौकरी के लिए जॉब ऑप्शन मिलते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट को एमबीए के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज माना जाता है। इसकी फीस भी काफी अधिक होती है, जिसके कारण हर छात्र इसमें दाखिला नहीं ले सकता।
आईआईएम के अलावा भी कई ऐसे कॉलेज हैं, जो एमबीए के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। किफायती फीस में कोर्स भी ऑफर करते हैं। इस लिस्ट में सरकारी, प्राइवेट और ओपन यूनिवर्सिटी शामिल है। इस कॉलेजों में सीएटी, जीएमएटी, एमएटी, एक्सएटी, एटीएमए और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दाखिला मिलता है। ग्रेजुएट होना भी जरूरी है। कॉलेजों की फीस समय-समय पर बदलती रहती है। इसलिए छात्रों यूनिवर्सिटी प्रबंधन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
दिल्ली में स्थित हैं 3 सबसे सस्ते एमबीए कॉलेज
पहले नंबर पर फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली है। 2 वर्षीय प्रोग्राम की फीस करीब 2 लाख रुपये होती है। 30-35 लाख रुपये औसतन वेतन के साथ प्लेसमेंट मिलता है। इसमें कैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। 98 या 99 पर्सेंटाइल होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएशन में 50% अंक भी अनिवार्य होता है।
डिपार्मेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज, डीयू (डीएफएस) और दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, डीयू (डीएसई) भी इस लिस्ट तो में शामिल हैं। डीएफएस में एमबीए की फीस करीब 48500 रुपये सालाना होती है। वहीं फीस डीएसई की फीस सालाना 53980 रुपये होती है। इन संस्थानों में भी छात्रों का एडमिशन CAT स्कोर के आधार पर होता है। ग्रेजुएशन में 50% अंक होना अनिवार्य होता है।
अन्य कॉलेजों के बारे में भी जान लें
- डिपार्मेंट आफ मैनेजमेंट साइंस, पुणे यूनिवर्सिटी- करीब 1.3 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये फीस
- यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस), पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़- करीब 4 लाख रुपये फीस, कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन
- टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस, मुंबई- करीब 1.14 लाख रुपये फीस
- एफएमएस बीएचयू- फीस करीब 99,314 रुपये
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली- लगभग 38,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये फीस
