Deepika Padukone Skincare Routine: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपने क्लासी लुक से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मॉम टू बी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी ग्लोइंग त्वचा का राज अपने फैंस के साथ शेयर किया है। यूं तो दीपिका पादुकोण की बेहतर अदाकारी और खूबसूरती के सभी लोग कायल हैं लेकिन बात अगर उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की करें, तो मां बनने का निखार उनके चेहरे पर आसानी से देखा जा सकता है। हाल ही में एक इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण से जब उनके स्किन केयर रूटीन से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए तो उन्होंने अपनी मम्मी के बताए कुछ ब्यूटी टिप भी फैंस के साथ शेयर किए। उनका कहना था कि ‘हर महिला के लिए जरूरी होता है कि वो गर्भावस्था के दौर में अपनी हर एक चीज का ख्याल रखे’।
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ सेल्फी पोस्ट करते हुए जुलाई महीने को ‘सेल्फ केयर मेथ’ बताया है। अपनी इन सेल्फी फोटोज के साथ दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ अपना सीक्रेट सेल्फ केयर रूटिन भी शेयर किया है।
दीपिका पादुकोण का सेल्फ केयर रूटिन-
इंस्टाग्राम पर अपनी इस नई पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने सेल्फी के कैप्शन की शुरुआत यह लिखकर की है-‘यह सेल्फ-केयर मंथ है, लेकिन अपनी देखभाल के लिए हम कोई एक महीना क्यों चुनें, जब हम हर रोज कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपनी केयर कर सकते हैं’।
दीपिका पादुकोण कहती हैं कि अच्छा भोजन, अच्छी नींद, बॉडी को हाइड्रेटेड रखना और नियमित वर्कआउट आमतौर पर त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जरूरी चीजें होती हैं। लेकिन वो खुद अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए बस तीन आसान स्किन केयर रूटिन को फॉलो करती हैं। जो हैं- त्वचा की क्लीनिंग, हाइड्रेट और सुरक्षित रखना।
दीपिका कहती हैं, हफ्ते में एक दिन वो अपने इस रूटीन से हटकर फुल बॉडी मसाज, फेस मास्क, हेयर मास्क भी लगाती हैं। दीपिका मानती हैं कि अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इस स्किन केयर रूटीन को नियमित रूप से फॉलो करते रहना एकमात्र तरीका है।

Comments are closed.