Best Sunscreen For Skin: गर्मी का मौसम हो या सर्दी का. सनस्क्रीन हर मौसम के लिए जरूरी है. ये हमारी त्वचा को यूवी किरणों से बचाते हैं और हमें डलनेस फ्री चेहरा देते हैं. इसलिए हमें हर मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. मार्केट में कई ब्रांड के सनस्क्रीन मौजूद हैं. ऐसे में हमें अपने लिए एक बेहतर सनस्क्रीन लेने में बेहद परेशानी होती है. इस कंफ्यूजन से बचने के लिए यहां हम आपको 5 प्रीमियम क्वालिटी वाले सनस्क्रीन के बारे में बता रहे हैं. ये सनस्क्रीन हमारी स्किन को सनबर्न और टैनिंग से बचाने का काम करते हैं.
इन Best Home Decor Items से आपके सपनों का ”आशियाना’’ लगेगा राजमहल जैसा खूबसूरत
Best Sunscreen For Skin जो टैनिंग और सनबर्न की कर देंगे छुट्टी
चाहे आप ब्रॉड-स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन, SPF- फॉर्मूला या हाइड्रेशन और एंटी-एजिंग बेस्ड सनस्क्रीन ढूंढ रहे हों. यहां आपको स्किनकेयर संबंधित सभी सनस्क्रीन मिलेंगी. ये सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल हैं. ये आपकी स्किन को हेल्दी और हानिकारक UV किरणों से सुरक्षित रखती हैं. सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद आपका चेहरा ज्यादा व्हाइट न लगे, इसलिए यहां हमने No White Cast Sunscreen को शामिल किया है. इनकी फिनिशिंग मैट या हाइड्रेटिंग है. इन सनस्क्रीन को अप्लाई करने से आपको ग्लोइंग फेस भी मिलेगा. अगर आप इन्हें रेगुलर अप्लाई करती हैं, तो आपको स्किन पर पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिल सकता है.
1. Lakme 9to5 1% Hyaluronic Water-Light SPF 50 PA++++
लैक्मे का यह सनस्क्रीन जेल हाइड्रेशन और सन प्रोटेक्शन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसे आपकी त्वचा को धूप में सुरक्षित और पोषित रखने के लिए बनाया गया है. SPF 50 PA++++ के साथ, यह सनस्क्रीन हानिकारक UVA और UVB किरणों से ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन प्रदान करता है. यह Anti-Aging Sunscreen है, जो आपको समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है.
इसमें 1% हयालूरोनिक एसिड है, जो स्किन में नमी को लॉक करता है और पूरे दिन त्वचा की नमी बनाए रखता है. इस सनस्क्रीन को अप्लाई करने से आपकी स्किन सॉफ्ट, स्मूद और रेडिएंट रहेगी. Lakme 9to5 1% Hyaluronic Water-Light SPF 50 PA++++Price: Rs 374
2. LOreal Paris UV Defender Serum Sunscreen SPF 50+
लोरियल पेरिस के इस सनस्क्रीन में यूवी डिफेंडर सीरम प्रोटेक्टर और मैट एंड फ्रेश फॉर्मूलेशन है. यह सनस्क्रीन एसपीएफ 50+ सनप्रोटेक्शन देता है. आपकी स्किन को पूरे दिन मैट और फ्रेश बनाए रखने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. एसपीएफ 50+ और ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रोटेक्शन के साथ यह No White Cast Sunscreen यूवीए और यूवीबी किरणों के खिलाफ प्रोटेक्ट करता है.
सनबर्न, काले धब्बे और समय से पहले बूढ़ा होने से बचने के लिए आप इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सनस्क्रीन की सीरम जैसी बनावट लाइटवेट और नॉन ग्रिसी है, जो अच्छी कवरेज देती है. डेली यूज के लिए आप इसे ले सकती हैं. LOreal Paris UV Defender Serum Sunscreen SPF 50+ Price: Rs 519
3. DOT & KEY Watermelon Hyaluronic SPF 50 PA+++
डॉट एंड की वाटरमेलन हायलूरोनिक SPF 50 PA+++ के बारे में आपने काफी सुना होगा. इस सनस्क्रीन को लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. यह डेवी सनस्क्रीन UVA और UVB किरणों से इफेक्टिव प्रोटेक्शन देता है. इसके साथ ही, ये आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट भी रखता है. तरबूज के अर्क और हायलूरोनिक एसिड की अच्छाई से भरपूर, यह Anti-Aging Sunscreen न केवल आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक क्षति से बचाता है, बल्कि पोषण भी देता है.
इस सनस्क्रीन को रेगुलर लगाने से आपको रेडिएंट ग्लोइंग स्किन मिलेगा. इसका टेक्सचर लाइटवेट और नॉन ग्रिसी है. इसे लगाने से व्हाइटकास्ट नहीं होता. इसलिए यह सभी स्किन टोन के लिए सूटेबल है. इसकी हाई SPF 50 और PA+++ रेटिंग सनबर्न, पिगमेंटेशन और समय से पहले बूढ़ा होने से प्रभावी सुरक्षा देती है. DOT & KEY Watermelon Hyaluronic SPF 50 PA+++ Price: Rs 382
यह भी पढ़ें: ये 5 Fancy Sandals आपके वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए, पहनकर मिलेगा वर्सेटाइल लुक
4. Aqualogica Glow+ Infused Water Sunscreen
एक्वालॉजिका ग्लो+ इन्फ्यूज्ड वॉटर सनस्क्रीन. ए़डवांस फॉर्मूलेशन वाला यह SPF 50+ PA++++ सनस्क्रीन सन प्रोटेक्शन देने के साथ-साथ हमारी स्किन की देखभाल भी करता है. इस सनस्क्रीन में एसपीएफ 50 पीए++++ फैक्टर है, जो आपकी त्वचा को यूवीए, यूवीबी और ब्लू लाइट से पूरी तरह से बचाता है. यह Best Sunscreen For Skin किसी भी स्किन टोन वाले लोगों के लिए उपयुक्त है और इसमें कोई आर्टिफिशियल एलिमेंट नहीं है, जिससे यह फ्रैगरेंस फ्री भी है.
इस सनस्क्रीन को लगाने का फायदा यह है कि ये त्वचा को रिपेयर और हाइड्रेट करता है. यंग और फ्रेश स्किन पाने के लिए आप इसे अप्लाई कर सकती हैं. यह पोर्स का ट्रीटमेंट करता है और उन्हें बड़ा होने से रोकता है. Aqualogica Glow+ Infused Water Sunscreen Price: Rs 594
5. deconstruct Lightweight Gel Sunscreen-SPF 55+ PA+++
यह ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन ऑयली स्किन सहित सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त है. इससे एसपीएफ 55+ के साथ 8 घंटे तक की सुरक्षा मिलती है. यह कोई वाइट कास्ट नहीं करता. सल्फेट और अल्कोहल फ्री होने की वजह से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यूजर्स ने इस सनस्क्रीन को अच्छी रेटिंग दी है. रेगुलर यूज के लिए आप इस No White Cast Sunscreen को ले सकती हैं.
लाइटवेट और नॉन ग्रीजी टेक्सचर होने की वजह से यह स्किन में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाता है. इस सनस्क्रीन में आपको नॉन ऑयली एब्जॉर्पशन इफेक्ट मिलता है. सभी स्किन टाइप के लिए यह सूटेबल है. deconstruct Lightweight Gel Sunscreen-SPF 55+ PA+++ Price: Rs 321
Best Sunscreen For Skin में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.