उन्नाव: उन्नाव में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए शुक्लागंज में योग कक्षाएं चलाने वाले योगाचार्यों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर राजधानी मार्ग स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई। योग दिवस के दिन 1500 लोग सामूहिक योग करेंगे।यह जानकारी पंतजलि योग समिति के योगाचार्य उमाशंकर यादव ने राजमार्ग स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास के दौरान बताया। जानकारी देते हुए कहा कि 21 जून को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।योग दिवस को लेकर बैठक करते लोग।इस परिपेक्ष्य में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय चलने वाली योग कक्षाओं के सभी योग साधक और योग करने वाले लोग भारी संख्या में प्राणायाम, व्यायाम करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। योग दिवस पर एक साथ पन्द्रह सौ लोगों का योग करने का लक्ष्य है। प्रमुख रूप से आशुतोष शुक्ला, पवन अवस्थी, राजकुमार शुक्ला, अननीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।निराला पार्क में योगा करते लोग।डीएम कर रहे निराला पार्क में योगा21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सुबह निराला पार्क पहुँचकर योगाभ्यास कर रहे हैं। पार्क में सुबह टहलने आने वाले लोग भी इसमें शामिल हो रहे हैं। डीएम ने कहा कि योग प्रति दिन सुबह करना चाहिए स्वास्थ्य ठीक रहता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के लिए प्रेरित करने की अपील की।अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पार्क में योगा करते लोग।डीएम ने बताया कि योग मन और तन को संतुष्ट रखने में मदद करता है। एक योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और खुश रहता है। योग से आंतरिक खुशी मिलती है, आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है। योग के दौरान ध्यान लगाया जाता है, जो शरीर और मस्तिष्क को मिलाने में मदद करता है।योगा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

Comments are closed.