शिवपुरी: रक्षाबंधन का त्यौहार आते ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। जिसके चलते शहर में ट्रैफिक जाम के हालात बनने लगे हैं। माधव चौक से लेकर अस्पताल चौराहे तक मुख्य बाजार में लोग बाग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर जाम के हालात बन रहे हैं। कोर्ट रोड पर स्थित गांधी चौक पर मंगलवार को सुबह से ही जाम के हालात निर्मित रहे क्योंकि यहां पर दोनों ओर से जाम लगा रहा और व्यवस्था संभालने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी गायब रहे। आए दिन इस मार्ग पर यही हालत निर्मित होते हैं लेकिन इसके बाद भी यातायात पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है।रक्षाबंधन पर खरीददारों की उमड़ रही भीड़रक्षाबंधन का त्यौहार है जिससे ग्रामीण अंचल के लोग खरीददारी करने बड़ी संख्या में शिवपुरी शहर के बाजारों में पहुंच रहे हैं ऐसे में बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सही रहे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किए। कोर्ट रोड, गांधी चौक, सब्जी मंडी के पास आदि स्थानों पर यहां दिनभर जाम के हालात रहे। विद्युत मंडल के चाबी घर कार्यालय के सामने दिनभर जाम के हालात से जनता परेशान रही।शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों पर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य तरीके से संचालित हो इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। शहर में जिन स्थानों पर लगातार जाम के हालात रहते हैं उन्हें चिन्हित करके आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए। यहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने चाहिए जिससे जाम के हालात निर्मित न हो।

Comments are closed.