रक्षाबंधन भाई-बहनों का त्योहार है। अगस्त के महीने में इस त्योहार को मनाया जाएगा। इस त्योहार पर कहीं घूमने जाना है लेकिन आपने अभी तक डिसायड नहीं किया है कि कहां जाना है? तो चिंता न करें। क्योंकि हम यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप अपने कजिन्स के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। देखिए, रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के साथ किन जगहों पर जा सकते हैं।
1) ओरछा, मध्य प्रदेश
पिछले कुछ सालों में ओरछा मध्य प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया है। यहां की शांति, पुराने मंदिरों और किलों के दर्शनीय नजारों के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग और जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं। जहांगीर महल, राजा राम मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुंदेलखंड संस्कृति को देख सकते हैं। अगर आप और आपके कजिन नेचर लवर हैं तो ये जगह जरूर पसंद आएगी। ओरछा फोर्ट में हर शाम लाइट एंड साउंड शो देखने लायक होता हैं।
2) पंचगनी, महाराष्ट्र
पांच पहाड़ियों के बीच बसा पंचगनी एक शांत हिल स्टेशन है। ये जगह कभी अंग्रेजों के लिए गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए हुआ करती थी। यहां घने जंगलों के आसपास का नजारा देखने लायक है। पारसी पॉइंट, सिडनी पॉइंट, विल्सन पॉइंट और केट्स पॉइंट जैसी अलग-अलग घूमने की जगहों को देखने के लिए जा सकते हैं।
3) कूर्ग, कर्नाटक
मानसून के दौरान कूर्ग घूमने-फिरने के लिए अच्छी जगह है। पश्चिमी घाट की हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा, कई एकड़ में फैले कॉफी और मसाले के बागानों के घने जंगलों के नजारे को देखना है तो कूर्ग का दौरा करने के लिए जाएं। भाई बहनों के साथ इस जगह पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
4) जिम कॉर्बेट, उत्तराखंड
अगर आप ऐसी जगह की तलाश में हैं जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हो, तो जिम कॉर्बेट से जाएं। ये जगह अपने हरे-भरे जंगलों और चमचमाती नदियों के लिए जानी जाती है। रक्षा बंधन की छुट्टियों में इस जगह पर समय बिता सकते हैं।
5)सेथन गांव, हिमाचल प्रदेश
सेथन गांव हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में है। अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो स्थानीय लोगों का स्वागत देखकर मन खुश हो जाएगा। गांव सुंदर पहाड़ियों और जंगलों के बीच बसा है। गांव की लाइफ को देखने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।
पार्टनर के साथ बन रहा है घूमने का प्लान, तो इन कम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाएं
जुलाई-अगस्त में घूमने का बन रहा है प्लान, तो जानिए किन जगहों पर होगा फुल एंजॉय

Comments are closed.