
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) यह आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है। इस टीम की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। RCB के लिए आईपीएल में अब तक एक से बढ़कर एक कई दिग्गज प्लेयर्स खेले, लेकिन टीम 17 साल में एक भी बार ट्रॉफी पर हाथ नहीं रख पाई। लेकिन आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे, तो वो इस सीजन ट्रॉफी जीत सकते हैं। इसी बीच 7 अप्रैल को खेले गए मैच में RCB ने मुंबई को 12 रनों से हराकर एक नया इतिहास रच दिया है।
सोमवार को RCB ने 10 साल बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी। उससे पहले सीजन के अपने पहले ही मैच में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके ही घर ईडन गार्डंस में हराया था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर पर 17 साल बाद पटखनी दी। मौजूदा सीजन में पाटीदार की टीम अबतक 4 मैचों में 3 में जीत हासिल कर चुकी है। वह 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बाद तीसरे नंबर पर है।
ऐसा करने वाली पहली टीम बनी RCB
IPL 2025 में आरसीबी के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टूर्नामेंट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी एक सीजन में चेन्नई, मुंबई और कोलकाता को उनके ही होमग्राउंड पर मात दी हो। मुंबई और चेन्नई ने अब तक 5-5 खिताब जीते हैं। कोलकाता डिफेंडिंग चैंपियन है और वो भी अबतक 3 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है। वैसे, पंजाब भी 2012 में CSK, MI और KKR को उनके ही घर में हरा चुकी है लेकिन तब टीम का नाम पंजाब किंग्स नहीं, बल्कि किंग्स XI इलेवन पंजाब था और उसके कप्तान जॉर्ज बेली थे।
MI और RCB के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। टीम की तरफ से विराट कोहली (67), कप्तान रजत पाटीदार (64), जीतेश शर्मा (40) और देवदत्त पड्डीकल (37) ने बल्ले से अहम योगदान दिया। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी। इस तरह आरसीबी ने मैच को 12 रनों से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें
ट्राई सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मिला मौका
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, CSK के दिग्गज को पीछे छोड़ इस मामले में बन गए नंबर 1

Comments are closed.