दौसा: सिकराय स्थित सरकारी खरीद केन्द्र।सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति गीजगढ़ व दुब्बी में एक अप्रैल से शुरू किए गए केंद्रों पर चने की तुलाई नहीं होने से रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को दस्तावेज लेकर भटकना पड़ रहा है। दोनों समितियों के द्वारा कम रजिस्ट्रेशन की वजह से तुलाई करवाने से हाथ खड़े करने के बाद केवीएसएस ने दोनों समितियों के किसानों को सिकराय में मर्ज करने के लिए राजफैड अधिकारियों को पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं होने से यहां भी इनकी तुलाई शुरू नहीं हो पा रही है।सरकार ने किसानों को उपखंड़ एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गेहूं, सरसों एवं चना फसल बेचने की सुविधा के लिए एक अप्रैल से केवीएसएस सिकराय, जीएसएस गीजगढ़ एवं दुब्बी में समर्थन मूल्य पर फसल खरीद केंद्र शुरू किए थे। लेकिन गेहूं-सरसों के भाव सरकारी मूल्य से बाजार में अधिक होने की वजह से किसानों ने सरकारी केंद्र पर सिर्फ चना बेचने के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराए थे। जिनकी संख्या भी काफी कम रही।बीते डेढ़ माह में सिकराय में 13, गीजगढ़ व दुब्बी में 7-7 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीते दिनों सिकराय में 7 किसानों से चने की खरीद हो चुकी, लेकिन गीजगढ़ व दुब्बी के व्यवस्थापकों ने कम रजिस्ट्रेशन को लेकर तुलाई करवाने से हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में दोनों समितियों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को चना बेचने के लिए उपखंड एवं जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।30 जून को बंद हो जाएंगे केंद्रगीजगढ़ व दुब्बी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चना बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों का कहना है कि 30 जून को सरकारी खरीद केंद्र बंद हो जाएंगे। जिसमें 13 दिन ही शेष हैं। यदि तुलाई इन दिनों में शुरू नहीं हुई तो फिर बाजार में एक हजार रुपए तक का नुकसान उठाकर चने की पैदावार बेचनी पड़ेगी। किसानों को बारिश का मौसम शुरू होने से चने में कीड़ा लगने की वजह से खराब होने की भी चिंता सता रही है।नहीं आए आदेशग्राम सेवा सहकारी समितियों पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की समस्या को देखते हुए एवं समिति व्यवस्थापकों द्वारा तुलाई से हाथ खड़े करने के बाद क्रय विक्रय सहकारी समिति ने राजफैड के अधिकारियों को पत्र लिखकर दोनों समितियों के किसानों को सिकराय मर्ज करने की मांग की थी। लेकिन राजफैड ने अभी तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए। जिससे केवीएसएस भी इन किसानों के अनाज की खरीद नहीं कर पा रही है।मर्ज के बिना नहीं काट सकते बिलकेवीएसएस सिकराय में संचालित खरीद केंद्र प्रभारी मोहरसिंह सैनी का कहना है कि हमारे यहां चना बेचने के लिए 13 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 7 किसानों का चना खरीदा जा चुका है। शेष की डेट आते ही खरीद कर ली जाएगी। बिना मर्ज किए समितियों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को बिल काटने एवं भुगतान में दिक्कत आएगी। इसलिए इनकी खरीद अटकी हुई है।

Comments are closed.