
धरंधर
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म का टीजर धूम मचा चुका है। लेकिन इन दिनों धुरंधर तारीफों नहीं बल्कि आलोचनाओं का शिकार है। इसके पीछे की वजह भी पाकिस्तान के झंडे हैं जो पंजाब में लहरा रहे हैं। दरअसल पंजाब में फिल्म धुरंधर के कुछ एक्शन सीन्स शूट हो रहे थे। जहां पाकिस्तान का सेट बनाया गया था और रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त के कुछ सीन्स फिल्माए जा रहे थे। सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं और लोग दिलजीत दोसांझ से इसे जोड़कर ट्रोल करने लगे।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म के टीजर से बिना स्टोरी रिवील किए हुए विजुअल्स की दम पर ही एक दमदार कहानी की झलकियां दिखाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर इस बार कुछ कमाल का लाए हैं। कहानी भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों की है जो अपनी जान पर खेलकर अपने देश की हिफाजत करते हैं। पिछली बार आदित्य धर ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बनाई थी और कमाल कर दिया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और आज भी लोगों को विक्की कौशल हीरो के तौर पर याद हैं। अब रणवीर सिंह भी धुरंधर में हैं और पंजाब में इसकी शूटिंग चल रही है। पाकिस्तान का फिल्म की कहानी में अहम रोल है तो इसका सेट भी बनेगा। यही वजह है कि धुरंधर के शूटिंग सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं और लोग भड़क गए। इसमें भड़कने वाली बात थी पाकिस्तान का झंडा। लोगों ने ये तर्क दिया कि पाकिस्तान के झंडे को पंजाब की पवित्र भूमि पर कैसे फहराया गया। लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि जो लोग दिलजीत दोसांझ का विरोध करते हैं वो ये देख लें। हालांकि कुछ लोगों ने इन वायरल तस्वीरों के समर्थन में बात कही कि ये फिल्म का सीन है और पाकिस्तान का सेट भारत में बनाया जा सकता है।
उरी के बाद फिर थर्राएगा सिनेमाघर?
आदित्य धर एक कमाल के राइटर और सुपरहिट डायरेक्टर हैं। उरी फिल्म में आदित्य की कहानी के कसाव का जादू देखने को मिला था। फिल्म ने करीब 338 करोड़ रुपयों की कमाई थी और साल की दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रही थी। अब धुरंधर में भी एक बार फिर भारतीय सेना की शौर्य गाथा गूंजने वाली है। इसका अंदाजा टीजर से ही लगाया जा रहा है। फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के किरदार की भी झलकियां देखने को मिली हैं जिसे आर माधवन करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि कहानी में रणवीर सिंह ने मेजर मोहित शर्मा का किरदार निभाया है। मेजर मोहित शर्मा को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। मेजर मोहित शर्मा भारत मां के ऐसे बहादुर बेटे थे जो इकबाल नाम से दुश्मनों के घर में उनका ही बनकर सफाया करते रहे। मोहित शर्मा ने आतंकी बनकर अपनी जगह बनाई और फिर आतंक के आकाओं का भरोसा जीता। हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर अभी तक पुष्टि नहीं की है।
धाकड़ एक्टर्स से भरी है फिल्म
बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े एक्टर्स दिखेंगे। इसके साथ ही राकेश बेदी, सारा अर्जुन और मानव गोहिल भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म की कहानी खुद आदित्य धर ने लिखी है और 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार हैं।

Comments are closed.