भोपाल। राजधानी भोपाल में ASI की सड़क हादसे में मौत (ASI dies in road accident in Bhopal) हो गई है। राज भवन के सामने सांची दुग्ध संघ के वाहन ने ASI को टक्कर मार दी। हादसे में सहायक उपनिरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय ASI छोटे लाल बघेल चेकिंग अभियान में लगे थे। इसी दौरान ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन और पीएम नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में चेकिंग अभियान चल रहा है। राज भवन के सामने भी वाहनों की चेकिंग चल रही थी। सहायक उपनिरीक्षक छोटे लाल बघेल की ड्यूटी लगी थी।
इसी दौरान सांची दुग्ध संघ के वाहन को रोकने के लिए ASI ने कहा। बावजूद इसके वाहन चालक तेजी से वाहन को चलाते हुए आगे बढ़ गया। उसकी चपेट में आने से सहायक उपनिरीक्षक छोटे लाल बघेल गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के साथ वाहन को जब्त कर लिया है। FIR दर्ज कर लिया गया है
यह भी पढ़ें
8126700cookie-checkराजधानी भोपाल में ASI की सड़क हादसे में मौत

Comments are closed.