अमृतसर: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सोमवार मानसा कोर्ट में लाए गए लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर पुलिस रिमांड पर ला रही है। फिलहाल मनसा कोर्ट ने अमृतसर शहर के मजीठा रोड थाने की पुलिस को 24 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दिया गया है। सूचना है कि लारेंस को देर रात अमृतसर कोर्ट में पेश किया जाएगा।गौरतलब है कि 3 अगस्त 2021 को गैंगस्टर राणा कंधोवालिया को अमृतसर में सर्कुलर रोड स्थित केडी अस्पताल में कुछ युवकों ने गोलियों से भून दिया था। अस्पताल में उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कंधोवालिया की मौत की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया ने ली थी। पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, उसके गुर्गे जगरोशन सिंह हुंदल, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रइया के अलावा लॉरेंस बिश्नोई पर भी मामला दर्ज किया था।रात 9 बजे के करीब कोर्ट में पेश करेगी पुलिसमानसा पुलिस ने 24 घंटे का ट्रांजिट रिमांड अमृतसर की मजीठा रोड थाने की पुलिस को दिया है। लेकिन आज रात 9 बजे ही उसे अमृतसर की कोर्ट में पेश किया जाएगा। अनुमान है इसके बाद लॉरेंस को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) में रखा जाएगा।

Comments are closed.