राधिका मर्चेंट ने हल्दी में पहना असली फूलों से बना खूबसूरत दुपट्टा, अनामिका खन्ना के डिजाइनर आउटफिट से नहीं हटेंगी नजरें
Radhika Merchant Looks Gorgeous in Phool Dupatta: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर में आजकल जश्न का माहौल बना हुआ है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होने वाली है। जिसकी शुरुआत 3 जुलाई को मामेरू इवेंट के साथ हो चुकी है। अंबानी फैमिली में होने वाला शादी का हर फंक्शन हमेशा से सुर्खियों में रहता है। बता दें, सोमवार को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी रखी गई। जिसकी फोटोज अब सामने आ चुकी हैं। राधिका मर्चेंट ने हल्दी सेरेमनी की फोटोज में लहंगे के साथ करोड़ों की ज्वेलरी नहीं बल्कि मोगरे और गेंदे के असली फूलों से बना सुंदर दुपट्टा पहना हुआ है, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं अनामिका खन्ना के डिजाइनर आउटफिट में और क्या है खास।

राधिका मर्चेंट ने अपने हल्दी फंक्शन में भी दो लुक कैरी किए हुए थे। पहली इनसाइड फोटोज में उन्होंने लाल रंग का लहंगा-चोली पहना हुआ है, जिसे उन्होंने फ्लोरल स्टाइल डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया हुआ है। राधिका के इस लाल लहंगे पर सफेद रंग से एंब्रॉयडरी की हुई है, जो उसकी खूबसूरती और बढ़ा रही है। राधिका ने अपने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया हुआ है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
राधिका मर्चेंट का असली फूलों वाला दुपट्टा-
राधिका मर्चेंट ने अपने दूसरे हल्दी लुक के लिए अनामिका खन्ना के पीले रंग के डिजाइनर आउटफिट को कैरी किया हुआ था। उनका ये हल्दी लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। राधिका मर्चेंट ने अपने इस लुक में लहंगे के साथ करोड़ों की ज्वेलरी की जगह असली मोगरे और गेंदे के फूलों से बने दुपट्टे और फूलों से ही बनी हुई ज्वेलरी को पसंद किया है। अपने इस यूनिक लुक में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Comments are closed.