
जलालाबाद में गुरु का लंगर सेवा सोसायटी और सेवा भारती संस्था की ओर से गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में रक्तदान कैंप लगाया गया। शिविर में 100 से ज्यादा लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। रक्तदाताओं ने कहा कि सभी लोगों को कैंप में आकर यह महादान करना चाहिए ताकि कोई जरूरतमंद व्यक्ति की मदद हो सके। कई बीमार लोग होते हैं और कई एक्सीडेंट होते हैं जिनमें लोगों को खून की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर सुरेंद्र कक्कड़, विशंभर जोसन, सुखप्रीत सिंह, अमरीक परूथी, अमित मुटनेजा व राजीव कुकरेजा ने कहा कि यह यह शिविर रामनवमीं व खालसा सजना दिवस पर लगाया गया है। यह कैंप उक्त संस्थाओं की ओर से हर साल लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिल सके। सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग कैंप में आकर खुद रक्तदान करें।

Comments are closed.