‘रामायण’ में इस मुस्लिम एक्टर ने निभाए थे 11 किरदार, फिर छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री, अब ऐसे कर रहा गुजारा

इस एक्टर ने दैत्य से लेकर ऋषि-मुनि तक के किरदार निभाए हैं।
रामानंद सागर की ‘रामायण’ 80 के दशक के सबसे मशहूर टेलीविजन शो में से एक रहा, जिसने 1987 में पहली बार प्रसारित होने पर दर्शकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस दौर में जब ये धारावाहिक टेलीविजन पर आता था, मानो शहर के शहर रुक जाते थे। लोग अपने काम-धाम छोड़कर हाथ जोड़कर टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते थे। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया सहित शो के कलाकारों ने रामायण में अपने किरदारों को लेकर खूब लोकप्रियता हासिल की। इस सुपरहिट शो में 11 किरदार निभाने वाले एक मुस्लिम अभिनेता भी खूब प्रसिद्ध हुए। हालांकि, रामायण में सबसे ज्यादा किरदार निभाने के बावजूद, अभिनेता को इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला और उन्होंने 2002 में अभिनय छोड़ने का फैसला कर लिया।
एक्टर बनने का नहीं था शौक
हम बात कर रहे हैं अभिनेता असलम खान की, जिन्होंने रामायण में 11 किरदार निभाए थे। नारद टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में असलम खान ने बताया था कि उन्हें कभी भी अभिनेता बनने का शौक नहीं था और जब वह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे थे, तब उनके दोस्त ने उन्हें इस पेशे यानी अभिनय से परिचित कराया। उन्होंने ‘विक्रम और वेताल’ नामक शो से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अरुण गोविल लीड रोल में नजर आए थे।
रामायण में कैसे हुई एंट्री?
रामायण में समुद्र देव का किरदार का जो किरदार असलम खान ने निभाया था, उसके लिए पहले किसी और ही अभिनेता को कास्ट किया गया था। लेकिन, जब उसने आखिरी मौके पर ये किरदार निभाने से इनकार कर दिया, तब असलम खान को बैकअप के तौर पर ऑन-स्क्रीन डायलॉग बोलने के लिए चुना गया। उनके किरदार को दर्शकों से अपार प्यार और लोकप्रियता मिली।
असलम खान ने इन धारावाहिकों में किया काम
रामायण के बाद असलम ने अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाएं जैसे मशहूर शो में अहम भूमिकाएं निभाईं। टेलीविजन की दुनिया में नाम होने के बावजूद, अभिनेता अधिक अवसरों को भुनाने में विफल रहे और 2002 में अभिनय छोड़ने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, असलम वर्तमान में झांसी, उत्तर प्रदेश में स्थित एक मार्केटिंग फर्म में काम कर रहे हैं और उनका एक बेटा और एक बेटी हैं जो बड़े हो चुके हैं। असलम ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जब रामायण का पुनः प्रसारण किया गया।
