जालोर: जालोर के श्री हनुमान मंदिर परिसर गोलासन में रोटरी क्लब ऑफ सांचौर की साल 2022-23 के लिए कार्यकारिणी गठन के साथ ही इंस्टालेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जालोर के श्री हनुमान मंदिर परिसर गोलासन में रोटरी क्लब ऑफ सांचौर की साल 2022-23 के लिए कार्यकारिणी गठन के साथ ही इंस्टालेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महेन्द्र सिंह राव को अध्यक्ष और नखतमल एन माहेश्वरी को सचिव का दायित्व सौंपा गया।क्लब के वर्तमान अध्यक्ष महावीर सिंह दांतिया ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. प्रवीण पंड्या ने समाजसेवा, परोपकार और जीवन का शाश्वत सत्य विषय पर उद्बोधन दिया। इंस्टॉलेशन ऑफिसर मेहुल राठोड़ (डीजीई) ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और रोटरी फाऊंडेशन पर विवेचन प्रदान की। इंट्रोडक्शन ऑफिसर और जोन 16-18 के रीजनल कॉर्डिनेटर मोहन पाराशर ने रोटरी इंटरनेशनल संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर बह्मभट्ट, कानाराम परमार, पवन ओझा, बावरला सरपंच रायसिंग चौधरी, विमल धारीवाल, भगराज (पिंटू)देवासी, सीए बजरंग वैष्णव, डॉ. लक्ष्मण पुरोहित, वींजाराम डूडी, अशोक राठी, नन्दकिशोर दवे, संजय बोथरा, महावीर सिंघवी, सोहनलाल जाणी, हनीष गीगल, ओमप्रकाश डारा, घमाराम विश्नोई, दिनेश राठी, गंगाराम गोदारा, राजेन्द्र पुरोहित, जालाराम भादू, डॉ. गौरी चौधरी, वर्षा विश्नोई, भावना राठोड़, एडवोकेट प्रकाश पुरोहित, एडवोकेट लादूसिंह समेत स्थानीय क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Comments are closed.