दो सरकारी बैंक-केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत दिया है। बैंकों ने गुरुवार को अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 25 आधार अंकों की कटौती का ऐलान कर दिया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस कटौती के बाद दोनों बैंकों के होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाताओं के इस फैसले के बाद इंडियन बैंक ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को मौजूदा 8.15 प्रतिशत से घटाकर 7.90 प्रतिशत और ऑटो लोन की ब्याज दरों को मौजूदा 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है।
सभी लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर कम हुई
खबर के मुताबिक, चेन्नई स्थित बैंक ने एक बयान में कहा कि घटी हुई ब्याज दरों के अलावा, इंडियन बैंक रियायती प्रोसेसिंग शुल्क और शून्य दस्तावेजीकरण शुल्क जैसे लाभ भी दे रहा है। केनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि आरएलएलआर में कटौती के साथ, सभी लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर कम कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि कटौती के साथ, होम लोन 7.90 प्रतिशत से शुरू हो रहा है, जबकि ऑटो लोन 8.20 प्रतिशत सालाना से शुरू हो रहा है।
एसबीआई पहले ही घटा चुका है ब्याज
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक की नीतिगत दर में कटौती के बाद अपनी उधार दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जिससे मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए लोन सस्ता हो गया है। कटौती के बाद एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 25 आधार अंकों की कमी के साथ 8.25 प्रतिशत हो गया है।
बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को भी समान आधार अंकों से घटाकर 8. 65 प्रतिशत कर दिया है। नई संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हैं। उसके पहले भी कई बैंकों ने अपने लोन सस्ते कर दिए हैं।
