राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा में गए पूर्व मंत्री डॉ. वेरका के गढ़ में किया प्रदर्शन
अमृतसर: जिला कांग्रेस शहरी प्रधान अश्विनी पप्पू के नेतृत्व में कांग्रेसियों की तरफ से शुक्रवार को पुतलीघर चौक में रोष धरना दिया गया। जिसमें राहुल गांधी से ईडी की तरफ से पूछताछ किए जाने का विरोध जताते हुए पीएम मोदी का पुतला फूंका गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका के 4 जून को भाजपा में ज्वाइन करने के बाद खाली पड़े विधानसभा हलका वेस्ट में डैमेज कंट्रोल और वहां के कांग्रेसियों में जोश भरने के लिए यह प्रोग्राम रखा गया।जिला शहरी प्रधान अश्विनी पप्पू ने कहा कि इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) विदेश से काला धन वापस लाने के लिए बनाई गई थी, जबकि इसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए किया जा रहा है। राहुल गांधी के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पार्षद राजकंवलप्रीत लक्की, सुरिंदर चौधरी, महेश खन्ना, सतीश बल्लू, शैलिंदर शैली आदि मौजूद थे।

Comments are closed.