फखर जमां
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का अभियान अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है उनके स्टार प्लेयर्स का चोटिल होना। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब चोटिल हुए थे। वहीं टूर्नामेंट के पहले ही मैच में फखर जमां को भी चोट लग गई और वो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। जब से फखर को चोट लगी है, तब से उनको लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा था कई वो अब जल्द ही संन्यास ले लेंगे।
संन्यास की खबरों पर फखर ने तोड़ी चुप्पी
इसी बीच अब फखर ने अपने संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की माने तो फखर जमां ने पीसीबी डिजिटल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संन्यास की अफवाहों के बारे में बहुत कुछ सुना है और उनके दोस्तों ने भी इसके बारे में उन्हें कई मैसेज भेजे हैं, लेकिन इसमें कुछ भी सच नहीं है। वनडे फॉर्मेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है। हां, उन्हें थायरॉयड के कारण, मैदान पर वापस आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। लेकिन वो टी-20, वनडे और यहां तक कि टेस्ट भी फिर से खेलना चाहते हैं। जहां तक उनकी वापसी का सवाल है, उन्होंने डॉक्टर से बात की है और वो एक महीने के अंदर फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं।
फखर जमां ने पिछले जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी मैच नहीं खेला था। उस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप चरण में भी बाहर हो गया था। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी ODI मैच खेला था, वहां भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें टीम में जगह जरूर मिली, लेकिन वो पहले ही मैच में बाहर हो गए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुका है पाकिस्तान
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो गया है। फखर की जगह इमाम-उल-हक को लाया गया, लेकिन वो अब तक बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पाकिस्तान को सबसे पहले न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया और फिर भारत के खिलाफ उन्हें 6 विकेट से मात मिली। इस चैंपियंस ट्रॉफी में उनके हार की एक बड़ी वजह उनकी खराब और धीमी बल्लेबाजी भी रही है। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 90 गेंदों में 64 रन बनाए थे, तो वहीं कप्तान रिजवान ने भारत के खिलाफ 77 गेंदों में 46 रनों की धीमी पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें
शर्मसार होने से बचना चाहेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारे तो उनके नाम जुड़ जाएगा ये अनचाहा रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला! पेचीदा हो गए हैं समीकरण

Comments are closed.