अजमेर।अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है। ठग ने रिफंड देने का झांसा देकर बैंक डिटेल पूछी और दो बार में करीब 30 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जीवन दीप कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर निवासी निर्मला पत्नी मोहन पोहानी (66) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वर्लपूल कम्पनी से उसे रिफंड आना था। इसी दौरान उसे कॉलर ने कॉल किया और रिफंड देने का झांसा देकर खाता नम्बर और यूपीआई डिटेल ले ली। इसके बाद दो खातों से 29 हजार 985 रुपए विड्रोल कर लिए। अत: धोखाधड़ी कर रकम हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल मोतीराम को सौंपी है।

Comments are closed.