अजमेर: पीड़ित ज्वैलर जिसके साथ हुई धोखाधड़ी की वारदात, आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा।अजमेर में एक युवक द्वारा ज्वेलर से धोखाधड़ी कर 2 सोने की चैन लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीड़ित दुकानदार को परिचित का बेटा बता कर सोने की चैन लेकर गायब हो गया। पीड़ित दुकानदार ने जब इसका पता किया तो वह फ्रॉड निकला। मामले में आदर्श नगर थाने में ज्वैलर ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शालीमार कॉलोनी आदर्श नगर निवासी ज्वेलर्स देवदत्त शर्मा पुत्र सुवालाल ने आदर्श नगर थाने में शिकायत देकर बताया कि उसकी आदर्श नगर गेट के सामने श्रीजी ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है। 9 मई 2022 को उनकी दुकान पर एक लड़का पहुंचा जिसने अपने आप को उनके परिचित काकाणी का लड़का बताते हुए आदित्य कंस्ट्रक्शन का मालिक बताया। बाद में आरोपी ने पीड़ित को विश्वास में लेकर सोने की चैन दिखाने को कहा। जिसपर पीड़ित ज्वैलर ने दो सोने की चेन दिखाई और फिर आरोपी ने उसे चैन को घर पर ले जाकर दिखाकर फाइनल करने के बात कहते हुए वापस कर देने की बात कही। पीड़ित ज्वैलर उसकी बातों में आ गया और उसे दो 30 ग्राम की सोने की चैन दे दी। शाम तक आरोपी दुकान पर नहीं पहुंचा तो उसने उसके दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी उसे झांसे में लेकर बातों में उलझाता रहा।आरोपी युवक जिसमें पीड़ित ज्वैलर को झांसे में लिया और सोने की चैन लेकर फरार हो गया,( पीड़ित ने उपलब्ध करवाई आरोपी की फोटो)पता करने पर निकला फ्रॉडपीड़ित देवदत्त ने बताया कि जब वह दुकान पर नहीं पहुंचा तो उसने अपने रिश्तेदार का काकाणी के घर जाकर पता किया तो उन्हें पता चला कि वह उनका पुत्र नहीं है, वह एक फ्रॉड है। उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने मामले की शिकायत आदर्श नगर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.