रिश्ते में जरूरी है खुद के लिए समय निकालना, जैस्मीन भसीन-अली गोनी से सीखें क्यों जरूरी है स्पेस, रिलेशनशिप न्यूज़
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और अली गोनी पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग बॉस के घऱ से बाहर निकलने के बाद शुरू हुआ उनका सफर अभी जारी है। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। लेकिन इन दिनों सोलो ट्रिप पर घूम रहीं जैस्मीन भसीन ने बताया कि आखिर मजबूत रिश्ते के लिए सबसे जरूरी क्या है। अगर आप सोचते हैं कि प्यार और विश्वास ही रिलेशनशिप के लिए जरूरी है तो गलत हैं। एक और चीज है जो पार्टनर के साथ रिश्ते को गहराई देती है वो है स्पेस। इससे आपस के रिश्ते में और भी ज्यादा मजबूती आती है। जानें पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में क्यों जरूरी है एक दूसरे को स्पेस देना।
बॉन्डिंग होती है मजबूत
पर्सनल स्पेस देने से दोनों के बीच बॉन्डिंग मजबूत होती है। एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ता है। साथ ही जब भी आपके बीच तकरार होती है तो दोनों को एक दूसरे की अहमियत पता चलती है।
जैस्मीन भसीन बताती हैं कि स्पेस देने से ना केवल दोनों के बीच हेल्दी रिलेशन बनता है बल्कि अपनी अलग पहचान भी मेंटेन रहती है। रिश्ते में कम्यूनिकेशन और आपसी रिस्पेक्ट बेहद जरूरी है। जब आप एक दूसरे को स्पेस देते हैं तो इससे रिश्ते में सम्मान बढ़ता है और एक दूसरे के ऊपर पूरी तरह से निर्भर होने की बजाय अपनी खुशी खुद से खोजना आसान हो जाता है।
पर्सनल ग्रोथ होती है
आजकल पति-पत्नी दोनों वर्किंग होते हैं। दोनों के शौक और हॉबीज होते हैं। जब एक दूसरे को स्पेस मिलता है तो अपने रिश्ते, दोस्त और कलीग के साथ समय बिताकर खुद को खुश रखा जा सकता है। इससे रिश्ते पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

Comments are closed.