रीवा में कलेक्टर का फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड, शातिर ठग ने व्हाट्सएप में डीपी लगाई, साइबर टीम खोज रही आरोपी को
रीवा: रीवा जिले में कलेक्टर के नाम पर साइबर फ्रॉड करने की कोशिश की गई है। सूत्रों की मानें तो शातिर ठगों ने कलेक्टर मनोज पुष्प का फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड की है। हालांकि अभी ठगी का कोई केस सामने नहीं आया है।फिर भी अज्ञात बदमाशों ने व्हाट्सएप में कलेक्टर की डीपी लगाकर कई लोगों को ठगने का प्रयास किया है। चर्चा है कि जिला संपर्क अधिकारी के पास फ्रॉड से जुड़ी जानकारी आई थी। जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन को सूचना दी गई है। एसपी ने तुरंत साइबर टीम को सक्रिय कर आरोपी को ट्रेस कर रही है।एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि 12 अगस्त को कलेक्टर मनोज पुष्प का नाम और डीपी इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही साइबर टीम जांच में जुट गई है। यहां उस व्यक्ति को खोजा जा रहा है, जिसने ऐसा करने की हिम्मत दिखाई है। आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस हो रहा है। सीडीआर आते ही संबंधित आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे।सैयद नाम का है ठगजिस मोबाइल नंबर से कलेक्टर के नाम पर ठगी की जा रही है। वह सैयद नाम से ट्रू कॉलर में रजिस्टर्ड है। जब मोबाइल नंबर को शेव कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ठग काफी शातिर है। वह घर घंटे अधिकारियों की फोटो बदल रहा है। वर्तमान समय में आरोपी ने कलेक्टर की डीपी हटाकर दूसरी फोटो लगा दी है।

Comments are closed.