रीवा में नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज होने पर जमानत के पैसे जुटाने की लूट, 1 गिरफ्तार, 5 फरार
रीवा: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पांडेन टोला स्कूल का मामलारीवा शहर में एक सप्ताह पहले पान मसाला व्यापारी से लूट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। जबकि उसके पांच साथी फरार है। सूत्रों की मानें तो आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया। दो दिन बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया। ऐसे में जमानत के पैसे जुटाने के लिए आरोपी ने लूट की वारदात कर दी।हालांकि लूट की वारदात से पहले आरोपी व्यापारी की रैकी कर रहा था। लेकिन व्यापारी सूनसान जगह में नहीं फंस रहा था। 18 अगस्त की रात व्यापारी अकेला दिख गया। इसके बाद दोस्तों की मदद से सामने बाइक लगाकर व्यापारी पर हमला करते हुए गिरा दिए।फिर स्कूटी लेकर भाग गए। आपस में पैसे का बंटवारा करने के बाद सभी घूम फिर रहे थे। इसी बीच पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर धर दबोचा है। साथ ही लूट की 56 हजार रुपए रकम और स्कूटी बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।ये है मामलाफरियादी प्रभाकर साहू उर्फ लाला पुत्र श्यामलाल साहू (38) निवासी अशोक नगर नगरिया लूटपाट और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने 19 अगस्त की सुबह थाने पहुंचा। व्यापारी ने बताया कि 18 अगस्त की रात 10.30 बजे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहा था। पीछे पीछे बाइक में मेरा नौकर भी था। जैसे ही वे पाण्डेय टोला स्कूल के पास पहुंचे। तभी सामने से आई एक काले कलर की बाइक ने मेरी स्कूटी के सामने लगा दिया। वारदात के समय दो तीन बदमाश थे।धक्का देकर गिरा दिया, स्कूटी लेकर भाग गएकहा कि वारदात के समय हमे और हमारे नौकर को धक्का देकर गिरा दिया। जब हम दोनों वहीं पर गिर गए। तभी आरोपीगण स्कूटी लेकर भाग गए। उस स्कूटी की डिग्गी में तीन लाख रुपये कैश और राजश्री एवं पान पराग के बीस हजार रुपए के कूपन थे। फरियादी की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 740/22 आईपीसी की धारा 392 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सीसीटीवी में दिखा आरोपीलूट के बाद शहर में जगह जगह नाकाबंदी की गई। साथ ही आरोपियों के ठिकानों में दबिश दी। इसी बीच कई जगहों का फुटेज चेक करने पर सीसीटीवी कैमरे में कुछ आरोपियों देखा गया। स्कूटी लेकर भाग रहे आरोपियों में दुर्गेश उर्फ चुन्नू प्रजापति पुत्र समय लाल प्रजापति 18 वर्ष निपासी धोबिया टंकी दिखा। काफी मशक्कत के बाद 25 अगस्त को चुन्नू रानीतालाब के पास देखा गया। जिसे कोतवाली पुलिस ने घेरा बंदीकर अभिरक्षा में लिया।कई दिनों से चल रही थी व्यापारी की रैकीपूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि पान मसाले के थोक व्यापारी को कई दिनों से पीछा कर रहे थे। व्यापारी को रात में कब आता है। किस रास्ते से जाता है। पूरी डिटेल्स एकत्र किए। इसके बाद 18 अगस्त की रात 6 आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। लूटी गई स्कूटी को एक सूनसान जगह में छोड़ दिए। वहीं डिग्गी में रखे पैसे व कूपन निकाल लिए। आरोपियों ने पैसे को आपस में बांट लिया। दावा किया कि उसके हिस्से में एक लाख रुपए आया। जिससे 40 हजार रुपए खर्च हो गए। जबकि 56000 रुपये घर से बरामद कर लिया है।घर जाते समय रास्ता रोककर वारदात:रीवा में पान मसाला व्यापारी से 6 लाख रुपए की लूट, धक्का-मुक्की के दौरान नहीं सौंपी चाबी तो स्कूटी लेकर भाग गए

Comments are closed.