Russia attack on Ukraine
कीव: रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस की ओर से रातभर और सुबह किए गए हमलों की सोमवार को निंदा की है। जेलेंस्की ने रूस के हमलों को ‘‘घिनौना’’ बताया और कहा कि इसमें विभिन्न प्रकार की 100 से अधिक मिसाइलों तथा करीब 100 ‘‘शाहिद’’ ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेनी के नेता ने कहा कि ‘‘कुछ लोगों की मौत हुई है’’ तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को हुआ नुकसान
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह भी पुष्टि की है कि रूस के हमले से यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्र को ‘‘काफी नुकसान’’ पहुंचा है। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘रूस के पिछले हमलों की तरह यह भी घिनौना था जिसमें महत्वपूर्ण असैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। खारकीव और कीव से लेकर ओडेसा तक तथा हमारे पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।’’ (एपी)
यह सबसे बड़ा हमला
रूस की तरफ से बीते कुछ हफ्तों में यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। रूस की तरफ से किए गए हमलों का मकसद यूक्रेन में ऊर्जा बुनियादी ढांचों को निशाना बनाना था। रूसी हमलों के चलते राजधानी कीव में धमाको की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
यूक्रेन का ड्रोन हमला
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रूस के सरातोव में 38 मंजिला इमारत में यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है। जिस इमारत पर हमला हुआ है वह शहर की सबसे ऊंची इमारत है। यूक्रेन की तरफ से किए गए इस हमले के बाद हड़कंप मच गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने सारातोव क्षेत्र में 9 ड्रोन नष्ट कर दिए हैं। यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बीच सारातोव हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रतिबंधित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, वाहनों को रोका, ID देखी; 23 लोगों को मार दी गोली
बांग्लादेश में बाढ़ ने मचा दी तबाही, 20 की मौत; मुसीबत में हैं 50 लाख से ज्यादा लोग

Comments are closed.