भीलवाड़ा: ट्रेन के आगे हाथ फैलाकर खड़ा हो गया लड़का भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को एक युवक के सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद जाने से रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई। युवक ट्रेन के आगे अपने दोनों हाथ फैलाकर खड़ा हो गया। स्पीड से आ रही ट्रेन युवक से कुछ ही दूरी पर थी कि रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी सुभाष दीक्षित ने युवक को बचा दिया। युवक का ट्रेन के आगे कूदने से सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि, इस घटना के बाद वह युवक स्टेशन से फरार हो गया। वहीं रेलवे कर्मचारी सुभाष के इस कार्य को लेकर अधिकारियों ने उसे बधाई दी।जान जोखिम में डालकर सुभाष दीक्षित ने युवक को बचा लियादरअसल, गुरुवार रात को 10 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी LHA-ST मेन लाइन से पास हो रही थी। स्टेशन ऑफिस की तरफ से कार्यरत स्टेशन मास्टर ए. के. बोरदिया व ऑफ साइड से सुभाष दीक्षित- वरिष्ठ पॉइंट्समैन गाड़ी को ऑल राइट मिला रहे थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म न. 1 से एक लड़का कूदकर लाइन न. 2 पर थ्रू गाड़ी के सामने दोनों हाथ फैला खुदखुशी करने के लिए खड़ा हो गया। उसी समय ऑफ साइड में खड़े पॉइंट्समैन सुभाष दीक्षित ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। पकड़े जाने पर कार्रवाई के डर से आत्महत्या की मनसा से आने वाला लड़का 4 लाइन की तरफ भाग गया। वहीं कुछ ही सेकंड में गाड़ी पास हो गई।लोको पायलट ने भी लगाए ब्रेकट्रेन के सामने अचानक से लड़का आ जाने से ट्रेन के लोको पायलट ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे। लोको पायलट ने भी कर्मचारी सुभाष दीक्षित के जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की तारीफ की है।

Comments are closed.