हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को रोहतक डिपो में सभी यूनियन के अध्यक्षों ने प्रर्दशन किया। सभी ने सरकार से चालकों के लिए घातक हिट एंड रन कानून वापस लेने की अपील की। इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से डिपो के सभी प्रधानों ने की। संचालन साझा मोर्चा वरिष्ठ सदस्य जयकुंवार दहिया ने किया। साझा मोर्चा ने 14 जुलाई को अंबाला में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने चालकों पर हिट एंड रन कानून लागू किया है। रोडवेज कर्मचारी इसका पुरजोर विरोध कर इस कानून को वापस लेने की मांग करते हैं। सुमेर सिवाच, जयकुंवार दहिया ने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगें व मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

Comments are closed.