रोहतक में व्यापारी से लूट:बदमाश बोले, पांच मर्डर कर चुके हैं, किसी को बताना मत – Robbery From Diamond Trader At Gate Of Grain Market In Rohtak

Loot demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रोहतक की पुरानी अनाज मंडी के चौक पर मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी विनोद गुप्ता व उसकी पत्नी को पिस्तौल व चाकू दिखाकर लूट लिया। युवक सोने की चेन, लॉकेट, सोने की अंगूठी व तीन हजार रुपये की नकदी ले गए। साथ ही धमकी दी कि पांच मर्डर कर चुके हैं, किसी को बताया तो ठीक नहीं रहेगा।
जागरण से लौट रहे थे विनोद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ
पेंच परसराम मोहल्ला, पुरानी अनाज मंडी निवासी विनोद गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात को उसके रिश्तेदार के घर जनता कालोनी में माता का जागरण था। रात 12 बजकर 40 मिनट पर वह पत्नी अनिता गुप्ता के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था। झज्जर रोड से सरकूलर रोड होते हुए मंडी के गेट के अंदर घुसने लगे तो सामने से बाइक पर दो युवक आए। युवक एक बार अग्रसेन चौेक की तरफ चले गए।
बाइक सवार युवकों ने पहले दिया स्कूटी सवार दंपती को दिया धक्का
इसके बाद वापस बाइक लेकर आए और धक्का देकर स्कूटी सहित उनको गिरा दिया। इसके बाद एक ने पिस्तौल निकाल लिया, जबकि दूसरे के हाथ में तेजधार चाकू था। जान से मारने की धमकी देकर सोने की चेन, सोने का लॉकेट, अंगूठी व तीन हजार की नकदी लूट ली। जाते समय धमकी दे गए कि वे पांच मर्डर कर चुके हैं। किसी को बताना मत।
नहीं थी मौके पर पीसीआर, वारदात के तुरंत बाद दो गाड़ी आ गई
विनोद गुप्ता ने बताया कि अग्रेसन चौक पर पीसीआर तैनात रहती है। वारदात के समय कोई पीसीआर नहीं थी। जब रात को आसपास के लोग एकत्रित हुए तो दो पीसीआर आ गई।

Comments are closed.