अक्षर पटेल की गेंद पर कैच छोड़ते हुए रोहित शर्मा
Axar Patel, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश के 26 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 9वें ओवर में भारत के अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का सुनहरा मौका था, लेकिन रोहित शर्मा की खराब फील्डिंग की वजह से वह ऐसा करने से चूक गए।
अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में हासिल किए दो विकेट
भारतीय टीम के लिए पारी का 9वां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम भी आउट हो गए। इस तरह से वह दो गेंदों में दो विकेट ले चुके थे और उनके पास हैट्रिक लेने का पूरा चांस था।
रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच
चौथी गेंद अक्षर पटेल ने जैकर अली को फेंकी। इसके बाद जैकर ने इस गेंद को रोकने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। वह इस गेंद को पकड़ सकते थे और आसान सा कैच ले सकते थे। लेकिन कप्तान रोहित ने इस कैच को छोड़ दिया। उनके कैच छोड़ने की वजह से ही अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए। अगर रोहित वह कैच लेते, तो अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन जाते, लेकिन अब वह ऐतिहासिक कीर्तिमान नहीं बना पाए हैं।
गुस्से में जमीन पर मारा हाथ
बेहद आसान-सा कैच छोड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने आप से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने गुस्से में अपना हाथ दो-तीन बार जमीन पर मारा। इसके बाद रोहित को अक्षर से कुछ कहते हुए भी देखा गया।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें:

Comments are closed.