रोहित शर्मा संग अफेयर के चर्चे, फिर बनी बी-ग्रेड फिल्मों की हीरोइन, रास नहीं आई ग्लैमर की दुनिया, तो बन गई नन

सोफिया हयात।
फिल्मी दुनिया में आने के बाद ग्लैमर की दुनिया छोड़ अलग रहा चुनना आसान नहीं है। फिल्मों में काम करने वाली ज्यादातर एक्ट्रेस सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी ग्लैमरस और लग्जरी से भरी हाई फाई जिंदगी जीती हैं और इसे एक झटके में छोड़ पाना आसान नहीं होता है। आज एक ऐसी हीरोइन के बारे में बात करेंगे जो फिल्मों में ज्यादा अपनी ग्लैमरस लाइफ, विवादों और बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहीं, लेकिन अचानक ही एक दौर ऐसा आया जब इन्होंने अपनी जिंदगी को बदलने का फैसला कर लिया। इन्होंने धर्म की राह को अपनी जिंदगी का सहारा बनाया और एक्टिंग छोड़ कर एक नन की जिंदगी बिताने लगीं। इनका नाम क्रिकेटर रोहित शर्मा से भी जुड़ा और दोनों की तस्वीरें आज तक वायरल होती रहती हैं।
बिग बॉस का रहीं हिस्सा
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोफिया हयात हैं। सोफिया हयात आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। सोफिया हयात ‘बिग बॉस 7’ में नजर आई थीं जहां विवादों में भी रहीं। एक्ट्रेस सोफिया हयात टॉप इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में सबसे ज्यादा रहीं। उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात भी की थी और बताया था कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। एक ट्वीट में सोफिया ने लिखा था कि उनकी और क्रिकेटर की मुलाकात लंदन के एक होटल में हुई थी और इस दौरान दोनों ने साथ में डांस भी किया था। इसी के बाद दोनों करीब आ गए थे। हालांकि एथलीट ने हमेशा ही कहा कि उनके बीच कोई रिश्ता नहीं रहा है। वो सरेआम इससे मुकर गए थे। इस पर भी सोफिया ने रिएक्टर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
सोफिया हयात और रोहित शर्मा।
एक्ट्रेस ने रिश्ते को लेकर कही थी ये बात
रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री सोफिया ने कहा था, ‘रोहित मुझसे बेहद प्यार करते थे और हम दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता था। हमने साथ में काफी समय बिताया, लेकिन एक दिन दोस्तों के सामने उन्होंने मुझे अपना फैन बताकर मेरा परिचय कराया और इससे मेरा दिल टूट गया और हमारे बीच दूरियां बढ़ने लगीं।’ फिलहाल सोफिया के दावों से इतर वो एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती हैं। वह हाल्फ पाकिस्तानी और हाल्फ इंडियन हैं। एक्ट्रेस ने अपनी आत्मकथा में बताया कि रूढ़िवादी पृष्ठभूमि से आने के कारण उन्हें बचपन में शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। हालांकि वह पाकिस्तान से भागने में सफल रही और भारत आ गई जहां उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया।
रोहित शर्मा को लेकर सोफिया के दावे।
इस शख्स से की थी शादी
जुलाई 2012 में वोग इटालिया ने सोफिया हयात को नया ‘कर्वी आइकन’ घोषित किया था और साल 2013 में वह दुनिया की शीर्ष 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में शामिल हुईं। सोफिया हयात ने 2017 में इंटीरियर डिजाइनर व्लाद स्टेनेस्कु से शादी की थी, जो उनसे 10 साल छोटे थे। शादी के तुरंत बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी। सोफिया ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने पति के बारे में कहा, ‘वह शैतान था और चोर भी। उसने कहा कि वह एक इंटीरियर डिजाइनर है और उसने महल डिजाइन किए हैं, उसने झूठ बोला और वह कर्ज में डूबा हुआ है। उसने कहा कि वह मुझसे प्यार करता है, लेकिन वह झूठा निकला।’
अब ऐसी है जिंदगी
बता दें, सोफिया हयात ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने ‘कैश एंड कैरी’, ‘नाच ले लंदन’ और ‘अक्सर 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा पहचान नहीं मिली। अब वो अपने आपको स्प्रिचुअल गुरु बताती हैं और विदेश में रह रही एक्ट्रेस आध्यात्मिक राह पर हैं। वो एक नन के कपड़ों में नजर आती हैं और क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं।
