जालंधर: आबादपुरा के लंबड़दार मोहल्ले में लोगों को घरों में भेजती पुलिसपंजाब के जालंधर जिले के आबादपुरा में लंबड़दार चौक मोहल्ला में दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों में रात को जमकर ईंटें और बोतलें चलीं। हालांकि इसमें किसी के हताहत या फिर घायल होने की कोई सूचना नहीं है। रात को ईंटें पत्थर बोतलें चलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोहल्ले को छावनी में तबदील कर दिया।एक गुट का आरोप था कि ईंट, पत्थर, बोतलें चलाने वाले लोग नशे का धंधा करते हैं। जब उन्होंने विरोध किया तो बाहर से गुंडापार्टी बुला ली। उन्होंने जमकर मोहल्लें में लोगों के घरों पर ईंटें चलाईं, बोतलें मारी। जबकि दूसरे गुट का कहना था कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने उनके एक व्यक्ति को पकड़ कर उसकी बाजू तोड़ डाली। इसके बाद विवाद हुआ।रात को मोहल्ले का माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस फोर्स को मोहल्ले की घेराबंदी करनी पड़ी। पुलिस को जबरदस्ती मोहल्ले के युवकों औऱ लोगों को घरों में भेजना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह यहां पर आए। चिट्टा बेचने के सवाल पर कहा कि नशा किसी भी सूरत में नहीं बिकने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनके पास भी इसकी शिकायत आई है। वह जांच कर रहे हैं। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। बहरहाल मोहल्ले के माहौल को देखते हुई पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि एक पक्ष ने जो गुंडापार्टी बुलाई थी, उसमें कौन-कौन शामिल थे। उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।

Comments are closed.