
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल में एक और हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी भी खेली, बावजूद इसके टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच टीम का जो सबसे बड़ा हीरो था, वही इस मैच का विलेन बन गया। जैसे ही उस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, लखनऊ को हार मिली है। हम बात कर रहे हैं निकोलस पूरन की, जो इस मैच में एलएसजी की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार बन गए हैं।
केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए निकोलस पूरन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम उस वक्त आउट हो गए, जब टीम का स्कोर महज 6 ही रन था। वे केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आए, जो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे थे। उम्मीद की जा रही थी कि वे अपनी टीम को संकट से निकालने का काम करेंगे, लेकिन इस बार वे फेल हो गए। वे 9 बॉल पर आठ ही रन बना पाए। इसमें दो चौके शामिल रहे। यानी वे केवल चौकों में ही बात कर रहे थे।
इस वक्त ऑरेंज कैप पूरन के ही पास
निकोलस पूरन के ही पास इस वक्त ऑरेंज कैप है, यानी उन्होंने इस साल आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यही वजह है कि वे इतने आत्मविश्वास से लवरेज थे कि उन्हें लगा कि यहां भी रन बन जाएंगे। लेकिन सीएसके के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने उनकी सारी नक्शेबाजी निकाल दी और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। यानी अब एलएसजी का स्कोर 23 रन पर दो विकेट हो चुका था। इसी के बाद लगने लगा था कि लखनऊ की टीम अब यहां से बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी। हुआ भी ऐसा ही, टीम 7 विकेट पर केवल 166 रन ही बना सकी, जो काफी छोटा साबित हुआ।
ऋषभ पंत ने लगाया धीमा अर्धशतक
ऋषभ पंत ने इस मैच में अर्धशतक लगाया जरूर, लेकिन ये काफी धीमा था। उन्होंने 49 बॉल पर 63 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज उनके साथ खड़ा नहीं हो सकता। ये इस साल के आईपीएल में पंत का पहला अर्धशतक है, लेकिन उन्हें आगे के मैचों में तेज बल्लेबाजी करनी होगी, नहीं तो ऐसे अर्धशतक का कोई फायदा नहीं। जब आखिरी के ओवर्स में तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब पंत 19वें ओवर में आउट होकर वापस लौट गए। हालांकि टीम अभी भी टॉप 4 में जाने की रेस में बनी हुई है, लेकिन अभी संभलना टीम के लिए काफी जरूरी है।
